आईसीसी टी20 रैंकिंग में तिलक वर्मा को बिना कोई मैच खेले फायदा मिला, जबकि ट्रेविस हेड दो स्थान खिसक गए। जानिए टॉप 10 बल्लेबाजों की ताजा ICC रैंकिंग और टिम डेविड की बड़ी छलांग की पूरी जानकारी।
तिलक वर्मा: आईसीसी (ICC) ने ताज़ा टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। हैरानी की बात ये है कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को बिना कोई मुकाबला खेले रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड को जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा है। साथ ही, ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी टिम डेविड ने टॉप 10 में एंट्री मारकर सबको चौंका दिया है।
अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा बरकरार रखा है। उनकी रेटिंग 829 है। उन्होंने हाल ही में खेले गए मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसका उन्हें भरपूर फायदा मिला है।
तिलक वर्मा को बिना खेले मिला फायदा
तिलक वर्मा, जो पिछले कुछ समय से मैदान से दूर हैं, फिर भी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब 804 हो गई है। दरअसल, ट्रेविस हेड के खराब प्रदर्शन के कारण रैंकिंग में नीचे खिसकने का सीधा फायदा तिलक को मिला। यह बात एक बार फिर साबित करती है कि रैंकिंग में बनाए रखने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन जरूरी है।
फिल साल्ट की रैंकिंग में सुधार
इंग्लैंड के फिल साल्ट भी रैंकिंग में एक स्थान ऊपर आकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 791 है। ट्रेविस हेड को पछाड़ते हुए उन्होंने ये जगह बनाई है।
ट्रेविस हेड को दो स्थान का नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस बार रैंकिंग में पिछड़ गए हैं। वे सीधे दूसरे से चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग अब 782 है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा, जिसके चलते उन्हें यह नुकसान झेलना पड़ा।
also read:- एशिया कप 2025: बुमराह के खेलना तय, अक्षर पटेल और शुभमन…
टिम डेविड की बड़ी छलांग, यशस्वी जायसवाल बाहर
सबसे बड़ा बदलाव ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड को लेकर हुआ है। उन्होंने टॉप 10 में एंट्री मार ली है। वे अब दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं और उनकी रेटिंग 680 हो गई है। इसी के साथ भारत के यशस्वी जायसवाल को टॉप 10 से बाहर होना पड़ा है। उनकी रेटिंग घटकर 673 रह गई है और वे अब 11वें स्थान पर हैं।
टॉप 10 ICC T20I बल्लेबाज रैंकिंग (2025)
-
अभिषेक शर्मा (भारत) – 829
-
तिलक वर्मा (भारत) – 804
-
फिल साल्ट (इंग्लैंड) – 791
-
ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) – 782
-
जॉस बटलर (इंग्लैंड) – 772
-
सूर्यकुमार यादव (भारत) – 739
-
पथुम निसंका (श्रीलंका) – 736
-
टिम सिफर्ट (न्यूजीलैंड) – 725
-
जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया) – 693
-
टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया) – 680
For More English News: http://newz24india.in



