परमिशन के बिना WhatsApp ग्रुप्स में शामिल होने से परेशान? ये प्राइवेसी सेटिंग्स काम आएंगी?
WhatsApp, एक मेसेजिंग प्लेटफॉर्म, पर आप भी किसी ना किसी ग्रुप में शामिल होना चाहिए। हालांकि, अगर आप नहीं चाहते कि आपको कई भी ग्रुप में ऐड कर सके तो प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करना जरूरी है।
WhatsApp ग्रुप्स अब हमारी जिंदगी में अनिवार्य हैं। हम परिवार, दोस्त, कार्यालय, स्कूल और कई अन्य ग्रुप्स में जुड़े रहते हैं। लेकिन अक्सर हमें किसी ने बिना हमारी मर्जी के किसी ग्रुप में ऐड कर दिया, जिससे हमें परेशानी होती है। अगर आप भी इस समस्या से छुट्टी पाना चाहते हैं तो हम आपका काम आसान कर रहे हैं। इसके लिए आपको आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
बीते दिनों WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में कुछ बदलाव किए हैं, जो आपको ग्रुप में कौन लोगों को ऐड करने की अनुमति देती हैं। यह सेटिंग आपको अनचाहे ग्रुप्स में शामिल होने से बचाता है।
प्राइवेसी सेटिंग ऐसे काम करती है
नई सेटिंग आपको तीन विकल्प देती है, जो नीचे पढ़े जा सकते हैं।
Everyone: यह सेटिंग डिफॉल्ट है। इसका अर्थ है कि कोई भी आपको किसी भी ग्रुप में शामिल कर सकता है, चाहे वह आपके कॉन्टैक्ट्स में हो या नहीं।
My Contacts: आप इस विकल्प को चुनने पर ग्रुप में सिर्फ आपके फोन में सेव कॉन्टैक्ट्स को ऐड कर सकेंगे।
My Contacts Except..: यह तीसरा ऑप्शन आपको और भी बेहतर कंट्रोल देता है। इसे चुनने पर आप उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं, जो आपको ग्रुप में नहीं ऐड कर पाएंगे।
प्राइवेसी सेटिंग बदल सकते हैं इस तरह
अपने WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग बदलने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें।
1.. WhatsApp ओपेन करें।
2. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें।
3. अब दिख रहे विकल्पों में से Settings पर टैप करें।
4. Account सेक्शन पर टैप करें।
5. आखिर में Privacy विकल्प पर टैप करना होगा।
6. यहीं आप ग्रुप्स की प्राइवेसी Groups पर टैप करते हुए बदल पाएंगे।
7. अपनी पसंद का ऑप्शन चुनें, जो Everyone, My Contacts या My Contacts Except.. हो सकता है।
यदि आप My Contacts Except.. चुनते हैं, तो आपको उन कॉन्टैक्ट्स को चुनना होगा जिन्हें आप ग्रुप में शामिल होने से रोकना चाहते हैं। अगर किसी यूजर ने आपको किसी ग्रुप में जोड़ने की कोशिश की जो आपके कॉन्टैक्ट्स में नहीं है या जिसे आपने मेरे कॉन्टैक्ट्स के अलावा में चुना है, तो आपको एक संदेश मिलेगा जिसमें बताया जाएगा कि आपको ऐड नहीं किया जा सका। उस यूजर को आपको प्राइवेट चैट में ग्रुप का इनवाइट भेजना होगा। आप उस इनवाइट को अप्रूव या रिजेक्ट कर सकते हैं।