Udaipur Files Controversy News: उदयपुर फाइल्स फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा में भी बैन की मांग उठी, कई संगठनों ने फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की है। जानिए पूरी खबर।
Udaipur Files Controversy: राजस्थान के कन्हैया लाल टेलर मर्डर केस पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के रिलीज को लेकर विवाद तेजी से बढ़ता जा रहा है। 11 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म के खिलाफ जमाअत ए इस्लामी, जमीयत उलेमा ए हिंद, समाजवादी पार्टी सहित कई संगठनों ने विरोध जताया है। महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य अबू आजमी ने भी इस फिल्म को लेकर नाराजगी जताई और तत्काल बैन की मांग की है।
उदयपुर फाइल्स पर बढ़ता विरोध| Udaipur Files Controversy
‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म में उस कुख्यात मर्डर केस को दिखाया गया है, जिसमें कन्हैया लाल साहू की दुकान में दो हमलावर ग्राहक बनकर आए और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना का वीडियो हमलावरों ने ऑनलाइन भी शेयर किया था, जिसने पूरे देश में हंगामा मचा दिया था। इस संवेदनशील मामले पर आधारित फिल्म की रिलीज को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।
महाराष्ट्र विधानसभा में उठाया मुद्दा
भिवंडी से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा में इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। (Udaipur Files Controversy) उन्होंने कहा कि फिल्म नफरत फैलाने वाली है और इसकी रिलीज से कानून-व्यवस्था खराब हो सकती है। इसलिए तुरंत इस पर बैन लगाना जरूरी है।
ट्रेलर हटाने की भी मांग
जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में भी ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर की है। (Udaipur Files Controversy) उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले दृश्य हैं। साथ ही सोशल मीडिया से फिल्म का ट्रेलर हटाने की भी मांग की गई है।
फिल्म की रिलीज डेट और संदर्भ
‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई को रिलीज होगी। यह फिल्म कन्हैया लाल टेलर मर्डर केस पर आधारित है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस केस को लेकर बने इस फिल्म की रिलीज को लेकर समाज में मतभेद बढ़ते जा रहे हैं।
Read: Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru संग कन्फर्म किया…



