भारत

UP : मुजफ्फरनगर में जमकर बरसे अमित शाह, बोलें – सपा सरकार में आरोपी ही पीड़ित बन गए थे और जो पीड़ित थे, उन्हें आरोपी बना दिया गया..

मुजफ्फरनगर: सूबे में समाजवादी पार्टी के बाद आज भाजपा के गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर जाकर लोगों को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव और जयंत दोनों अलग अलग हो जाएंगे।

अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि आपका एक वोट उत्तर प्रदेश में माफिया राज भी ला सकता है और वही वोट माफियाराज से मुक्ति भी दिला सकता है। अगर सपा-बसपा की सरकार बनी, तो फिर से माफियाराज आएगा, जातिवाद आएगा। लेकिन अगर भाजपा को वोट दिया तो उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बनेगा। भाजपा हर क्षेत्र और हर समाज के हमारे पूर्वजों का सम्मान करने में विश्वास करती है। आज तक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर कुछ नहीं हुआ था, हमने उनके नाम पर अलीगढ़ में विश्वविद्यालय का निर्माण कराने का काम किया।

शाह ने कहा, क्या मुजफ्फरनगर के लोग समाजवादी पार्टी के समय में मुजफ्फरनगर के दंगों के भूल गए हैं! यदि नहीं बोले हैं तो वोट देने में गलती मत करना,वरना फिर से वही दंगे कराने वाली लखनऊ की गद्दी पर बैठ जाएंगे।बीजेपी के शासन में अब तक एक भी दंगा नहीं हुआ। दंगा कराने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। आगे अमित शाह ने कहा, उत्तर प्रदेश का जब मैं प्रभारी बना था, तब शुरु में ही यहां दंगे हुए थे। तब की सरकार में आरोपी ही पीड़ित बन गए थे और जो पीड़ित थे, उन्हें आरोपी बना दिया गया। मैं उन दंगों की पीड़ा को भूला नहीं हूं‌।”

कांग्रेस पार्टी आती थी तो परिवार की बात करती थी। सपा पार्टी आती थी तो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे। आज भाजपा के पांच साल हो गए, न जाति की बात है, न परिवार वाद की बात है, न गुंडे, माफिया, तुष्टिकरण की बात है। भाजपा सरकार ने सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा और विकास की बात की है। शाह ने कहा,पहले क्या आपके घर में लगातार बिजली रहती थी? बीजेपी सरकार ने शहरों में 24 घंटे और गावों में करीब 22 घंटे बिजली पहुंचाने का काम किया है।

 

 

Related Articles

Back to top button