नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. जबकि छठे चरण के लिए कल यानी तीन मार्च को वोट डाले जाएंगे। यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मऊ एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च के बाद उज्जवला योजना के सभी लाभार्थी को होली और दीवाली में 1-1 गैंस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। बेटी के जन्म पर हम 25 हजार रुपए देंगे। 60 साल से ऊपर जितनी भी महिलाएं और बहनें हैं उन्हें मुफ्त में उत्तर प्रदेश परिवहन बसों में सफर कराएंगे।
5 साल में 5 लाख नौजवानों को नौकरी दी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 5 साल में 5 लाख नौजवानों को नौकरी दी है और 2 करोड़ नौजवानों को स्वत: रोजगार से जोड़ा है। अगले 5 सालों के लिए सरकार ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में हर एक परिवार के सदस्य या स्वत: रोजगार उपलब्ध कराएंगे. जो लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं उनसे पूछा जाना चाहिए कि जिन माफियाओं को टिकट दिया गया है, ये माफिया यहीं पर इन ग़रीबों की ज़मीनों पर कब्ज़ा करते थे. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार या तो यहां के हिन्दुओं की हत्या कराती थी या आतंकवादियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करती थी। ऐसा कोई नाजायज काम नहीं है जो समाजवादी पार्टी न करती हो.
यह भी पढ़ेंः- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा– यूक्रेन से सभी भारतीयों को लाया जाएगा सुरक्षित
ये भागने न पाएं इनकी गर्मी यहीं निकालेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीसरे चरण से ही रुझान को देखते हुए सपा और बसपा के कई नेताओं ने विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग शुरू कर दी है। उनके गुर्गे नेपाल भागने की फिराक में होंगे लेकिन हमने ज्वाइंट पेट्रोलिंग शुरू कर दी है, ये भागने न पाएं इनकी गर्मी यहीं निकालेंगे. इन लोगों ने आजमगढ़ ही नहीं, उत्तर प्रदेश के नौजवानों के सामने भी पहचान का संकट खड़ा किया था। आजमगढ़ का नौजवान उत्तर प्रदेश के बाहर जाता था तो उसे होटल में कमरा नहीं मिलता था.