UP Election: AIMIM ने फिर जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव?
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनावी माहौल अपनी पीक पर पहुंच चुका है. बीजेपी ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) समेत सभी दलों ने जहां चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी के जोर लगा दिए हैं, वहीं उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी की जा रही है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने आज यानी रविवार को अपने उम्मीदवारों की 11वीं सूची भी जारी कर दी है. इस सूची का ऐलान भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तहत किया गया है.
भारत की बहुमूल्य रत्न लता जी के निधन पर पीएम सहित बॉलीवुड एक्टर भी जाता रहे अपना शोक
यूपी के चुनावी मैदान में कुल 79 AIMIM उम्मीदवार
आपको बता दें कि AIMIM इससे पहले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की 10 लिस्ट जारी की जा चुकी है. इस लिस्ट मे अब तक 72 उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है. अब जब 11वीं सूची की घोषणा हो चुकी है तो पार्टी यूपी के चुनावी मैदान में कुल 79 प्रत्याशियों को उतार चुकी है. इससे पहले AIMIM में जितने उम्मीदवारों की घोषणा की वो इस प्रकार हैं—
- 10वीं सूची में 6
- नौंवी सूची में 9
- 8वीं सूची में 4
- 7वीं सूची में 12
- 6वीं सूची में 8
- 5वीं सूची में 6
- चौथी सूची में 3
- तीसरी सूची में 7
- दूसरी सूची में 8
- पहली सूची में 9 प्रत्याशी
लता जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर, प्रधानमंत्री हो सकते हैं अंतिम संस्कार में शामिल
14 मई 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल पूरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 मई 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार 14 मई से पहले किसी भी सूरत में विधानसभा और नई सरकार का गठन किया जाना है. उत्तर प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था, जिसमें राज्य की 403 सीटों पर मतदान कराया गया था. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव संप्पन कराया जाना है. इस क्रम में 10 फरवरी को प्रथम चरण के लिए मतदान कराया जाएगा, जबकि चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.