राज्य

UP Election: गोरखपुर में गरजे CM योगी- पेशेवर माफिया-दंगाई बिलों के अंदर दुबके

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. जबकि चुनाव संपन्न होने में दो चरण अभी शेष हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो चुनाव के दो अंतिम चरण उत्तर प्रदेश की सियासत के हिसाब से निर्णायक साबित होने वाले हैं. यही वजह है कि दोनों चरणों के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के खजनी एवं सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दंगा नहीं होता है।

सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में पहले की तरह अराजकता नहीं फैलती है। जितने पेशेवर माफिया-दंगाई थे वो पिछले साढ़े चार वर्षों तक बिलों के अंदर दुबके थे। लोगों का सुशासन, विकास और राष्ट्रवाद के प्रति अगाध समर्थन उत्साहित करने वाला है। ‘घोर परिवारवादियों’ के कुत्सित मंसूबों को सलेमपुर वासी समझ चुके हैं। घोर परिवारवादियों और दंगावादियों के विरुद्ध आज रुद्रपुर वासियों के रौद्र रूप को देखकर लोकतंत्र में आस्था रखने वाला हर व्यक्ति प्रसन्न है। गोरखपुर का चौरी चौरा क्षेत्र देव आराधना और राष्ट्र आराधना की प्रेरणा भूमि है।

भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे चल रही है

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के समर्थन में आज यहां उमड़ा अपार जन सिंधु घोर परिवारवादियों व माफियावादियों की नींद हराम कर देगा। पांच चणों के चुनाव हो चुके हैं और रूझान स्पष्ट है, भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे चल रही है। छठे और सातवें चरण में हम केवल छक्का लगाने के लिए तैयार हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का अधिक लाभ खजनी विधानसभा को हो रहा है। ये सिर्फ एक्सप्रेस वे नहीं है बल्कि ये विकास का एक्सप्रेस वे है। गोरखपुर का जो सबसे पिछड़ा क्षेत्र था आने वाले समय में ये क्षेत्र गोरखपुर के सबसे विकसित क्षेत्र में से एक होगा.

समाजवादी पार्टी की संवेदना आतंकवादियों के प्रति

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा कि भाजपा सरकार की संवेदना किसानों, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और नौजवानों के प्रति है लेकिन समाजवादी पार्टी की संवेदना किसके प्रति है? आतंकवादियों के प्रति। बेईमानी और भ्रष्टाचार इनका संस्कार रहा है.

Related Articles

Back to top button