राज्यउत्तर प्रदेश

UP IAS-PCS Transfer: CM योगी ऐक्ट मोड में चार आईएएस और कई पीसीएस अफसरों का तबादला; देखें सूची

UP IAS-PCS Transfer: CM योगी निरंतर कार्य मोड में हैं। प्रदेश में फिर से IAS और PCS अफसरों का तबादला हुआ है। अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश का निदेशक IAS शिव प्रसाद को बनाया गया है।

UP IAS-PCS Transfer: CM योगी आदित्‍यनाथ लगातार ऐक्‍शन मोड में हैं। प्रदेश में फिर से आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ है। आईएएस शिव प्रसाद को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का निदेशक नियुक्त किया गया है। आईएएस शत्रुघन वैश्‍य को फिरोजाबाद का सीडीओ नियुक्त किया गया है। फिरोजाबाद की आईएएस सीडीओ दीक्षा जैन को कानपुर सिटी का सीडीओ बनाया गया है।

कानपुर शहर का नगर आयुक्त आईएएस सुधीर कुमार बन गया है। पीसीएस राजेश कुमार यादव (प्रथम) को न्यायिक रायबरेली से नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मथुरा का एडीएम बनाया गया है। नमामि गंगे मथुरा के एडीएम और पीसीएस अधिकारी विशाल कुमार यादव को रायबरेली का एडीएम बनाया गया है। वहीं, प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी प्रेरणा सिंह को ग्रेटर नोएडा एसीईओ अर्थारिटी का पदभार दिया गया है।

लखनऊ, गोरखपुर और बुलंदशहर के एसडीएम भी बदले गए हैं। तीनों को नया स्थान मिला है। लखनऊ शहर मजिस्ट्रेट रहे पीसीएस अधिकारी सिद्धार्थ को कानपुर का नया एडीएम एफआर नियुक्त किया गया है। साथ ही गोरखपुर शहर मजिस्ट्रेट रहे पीसीएस अधिकारी मंगलेश दुबे को नोएडा में एडीएम पद पर नियुक्त किया गया है। बुलंदशहर के एसडीएम पीसीएस अधिकारी विमल किशोर गुप्ता को मेरठ का एसडीएम नियुक्त किया गया है।

पंकज दीक्षित, पूर्व एसडीएम बहराइच, अब एसडीएम आज़मगढ़ है। पीसीएस अधिकारी शालिनी सिंह तोमर जो अभी तक सहायक निदेशक स्‍थानीय निकाय के पद पर तैनात थीं, एसडीए उन्‍नाव बनाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button