राज्यउत्तर प्रदेश

UP News: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की विशेष बैठक, मंत्री गंगा स्नान करेंगे

UP News: योगी कैबिनेट की एक विशेष बैठक प्रयागराज महाकुंभ में होगी। सीएम सहित सभी प्रमुख मंत्री गंगा स्नान भी कर सकते हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई शीर्ष समिति की ऑनलाइन बैठक में महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

UP News: महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी कैबिनेट प्रयागराज आएगी। कैबिनेट की बैठक भी होगी, और सीएम सहित सभी प्रमुख मंत्री गंगा स्नान कर सकते हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई शीर्ष समिति की ऑनलाइन बैठक में महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है। बैठक 21 जनवरी को हो सकती है। इस बैठक पर 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

शीर्ष समिति की मंगलवार को हुई बैठक में नौ विभागों की 61 करोड़ 24 लाख 35 हजार रुपये की 17 परियोजनाओं को अनुमोदन मिला है। इसमें पुलिस विभाग की एक परियोजना के लिए 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की पांच परियोजनाओं के लिए 38 करोड़ 58 लाख 90 हजार रुपये, न्याय विभाग की एक परियोजना के लिए तीन करोड़ 49 लाख 26 हजार रुपये, उद्यान विभाग की दो परियोजना के लिए 71 लाख 62 हजार, लोक निर्माण विभाग की दो परियोजना के लिए एक करोड़ 31 लाख 42 हजार रुपये, भारतीय डाक विभाग की एक परियोजना के लिए 20 लाख रुपये, पराग दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड की एक परियोजना के लिए 82 लाख 10 हजार रुपये, वन विभाग की तीन परियोजनाओं के लिए तीन करोड़ 71 लाख पांच हजार रुपये और सीएनडीएस की एक परियोजना के लिए 50 लाख रुपये के बजट पर सैद्धांतिक सहमति बनी।

ऑनलाइन बैठक में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, सचिव गृह राजेश कुमार, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, महाकुम्भ नगर डीएम विजय किरन आनंद, प्रयागराज डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ आदि शामिल हुए।

संविधान पर लगेगी प्रदर्शनी

न्याय विभाग संविधान पर महाकुम्भ में प्रदर्शन करेगा। जिसमें संविधान के निर्माताओं के चित्रों को लगाया जाएगा।

2019 में भी बैठक हुई थी

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में भी कुम्भ 2019 में हुई थी। जनवरी के अंतिम सप्ताह में हुई इस बैठक में गंगा एक्सप्रेस वे का प्रस्ताव दिया गया था।

विभागवार परियोजनाएं

पुलिस विभाग: डिजिटल और साइबर अपराध से बचाने के लिए 12 करोड़

प्रयागराज मेला प्राधिकरण: कुम्भ ग्लोबल समिट ऑन सस्टेनेबल एंड डवलपमेंट पर छह करोड़ 90 लाख 31 हजार।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण: 15 करोड़ रुपये राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रनायक, मिशन हेड, मुख्यमंत्री के आगमन और कैबिनेट बैठक के लिए।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण: 10 करोड़ रुपये, विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के कुम्भ विश्लेषण पर खर्च किए गए हैं।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण: जजेज कॉलोनी में अतिरिक्त 67 टेंट पर दो करोड़ पांच लाख 32 हजार।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण: पुलिस प्रदर्शनी के निर्माण का कार्य चार करोड़ 63 लाख 27 हजार।

न्याय विभाग: महाकुम्भ मेला में उपयुक्त स्थल पर संविधान गैलरी के निर्माण कार्य पर तीन करोड़ 49 लाख 26 हजार।

उद्यान विभाग: मेला क्षेत्र में मिट्टी व फाइबर के गमलों में मौसमी फूल और शोभाकार पौधे लगाएगा। इसके लिए 28 लाख 38 हजार। राजकीय पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य 43 लाख 24 हजार रुपये।

लोक निर्माण विभाग: ओमेक्स सिटी में नए हेलीपैड निर्माण व पुराने हेलीपैड के मरम्मत का कार्य 30 लाख 42 हजार।

लोक निर्माण विभाग: सादियाबाद रोड से शिव चैराहा वाया आईईआरटी पार्किंग मार्ग का चैड़ीकरण 93 लाख।

डाक विभाग: स्मारक डाक टिकट निर्गत पर 20 लाख रुपये।

पराग दुग्ध एवं सहकारी लिमिटेड: दैनिक एवं दुग्ध उत्पाद वितरण योजना पर 82.10 लाख रुपये।

वन विभाग: महामना पं. मदन मोहन मालवीय पार्क में महामना की मूर्ति की स्थापना, गेट के निर्माण, वन्य जन्तु आकृति निर्माण तथा महिला-पुरुष प्रसाधन के लिए दो करोड़ एक लाख पांच हजार। सीएंडडीएस : अहिल्या बाई होल्कर की मूर्ति की स्थापना के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button