सीएम योगी ने लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस पर किया स्किल मेला का उद्घाटन, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की अपील

यूपी सीएम योगी ने लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल मेले का उद्घाटन किया। युवाओं को स्किल्ड बनाने, AI आधारित प्रशिक्षण, और स्वरोजगार योजनाओं पर दिया जोर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को स्किल्ड बनाने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने और तकनीकी प्रशिक्षण के विस्तार पर जोर दिया।
75 जिलों से प्रशिक्षार्थियों ने लिया भाग
कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों से आए कौशल विकास मिशन से जुड़े प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और स्मार्ट टेक्नोलॉजी आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार योग्य बनाना है।
MNIT इलाहाबाद और कौशल विकास मिशन के बीच MOU
कार्यक्रम के दौरान MNIT इलाहाबाद और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत ट्रेनर्स को आधुनिक तकनीकी में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे युवाओं को विश्व स्तरीय स्किल्स मिल सकें।
“स्केल को स्किल में बदलने का प्रयास”: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा कि “हमारे पास जनशक्ति की कोई कमी नहीं है। यूपी के पास स्केल है, जिसे स्किल में बदलने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।” उन्होंने बताया कि सरकार ने अब तक दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए हैं ताकि वे तकनीकी रूप से दक्ष बन सकें।
उन्होंने युवाओं से कहा, “तकनीक और बाजार की मांग के अनुसार खुद को स्किल्ड बनाएं। कोई भी ताकत आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।”
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में सभी 75 जनपदों के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों में AI नवाचार से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों के लिए आयोजित कौशल मेले का शुभारंभ एवं अवलोकन किया।
इस अवसर पर विभिन्न युवाओं को यूथ आइकॉन एवं नव उद्यमियों को ‘इंडस्ट्री एंबेसडर सम्मान’ से… pic.twitter.com/uUFg7y9F39
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 15, 2025
शिक्षा के साथ कौशल विकास भी अनिवार्य
सीएम योगी ने यह भी बताया कि नई शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए अब कौशल विकास कोर्स अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि प्रदेश सरकार जर्मनी, जापान जैसे देशों में रोजगार की संभावनाओं को लेकर युवाओं को विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण भी दे रही है।
नौकरी देने वाला भी बने युवा
कार्यक्रम में व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे केवल नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले भी बनें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने टाटा के सहयोग से 212 आईटीआई को आधुनिक बनाने के लिए 8,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
युवाओं के लिए स्वरोजगार योजना
-
5 लाख रुपये तक का ऋण: सीएम स्वरोजगार योजना के तहत
-
इन्क्यूबेशन सेंटर: 5 जिलों में विकसित हो रहे हैं
-
प्रोजेक्ट प्रवीण: 600 इंटर कॉलेजों में तकनीकी प्रशिक्षण
प्रमुख अतिथि रहे मौजूद
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, MSME मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री मन्नू कोरी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी और कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
For More English News: http://newz24india.in