मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में ₹112 करोड़ की 17 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, रिवर्स पलायन में 44% की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नैनीताल जिले के लेटीबुंगा मैदान, ग्राम पंचायत शशबनी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ₹112 करोड़ 34 लाख की लागत से जुड़ी 17 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय महिला उत्पादों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भीमताल क्षेत्र के भीड़ापानी, नाई, डालकन्या, देवनगर, सिलौटी और सुंदरखाल गांवों में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा की। साथ ही ओखलकांडा के करायल बैंड–टकुरा वन चौकी मार्ग के डामरीकरण, भीमताल बाईपास नहर कवरिंग के शेष कार्य, भीमताल में नई पार्किंग और रोडवेज बस स्टेशन, अग्निशमन केंद्र की स्थापना तथा नौकुचियाताल–खड़की खरौला सड़क के मिलान की भी घोषणा की गई।
इसके अलावा कसियालेख–काफली–पदीकनाला मार्ग और बडोन–सिमलिया–साननी मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सुधार कार्य भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि भीमताल विधानसभा सहित पूरे नैनीताल जिले के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मुख्य मार्ग-10 की जर्जर स्थिति को देखते हुए सड़क पुनर्निर्माण हेतु लगभग ₹9.5 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। कैंची धाम, नैनादेवी मंदिर और मुक्तेश्वर धाम सहित पौराणिक धार्मिक स्थलों का पुनर्विकास मिशन मोड में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि ‘एक जनपद–दो उत्पाद’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘होमस्टे योजना’ और ‘वेड इन उत्तराखंड’ जैसी योजनाएं पहाड़ी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रही हैं। पलायन आयोग की नवीन रिपोर्ट के अनुसार राज्य में रिवर्स पलायन 44% बढ़ा है, जबकि बेरोजगारी दर में 4.4% की कमी आई है। नीति आयोग के SDG इंडेक्स में उत्तराखंड ने देश में पहला स्थान हासिल किया है।
also read: उत्तराखंड में धामी सरकार का कड़ा कदम: वन्यजीव संघर्ष…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नकल माफियाओं पर सख्ती के लिए देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। बीते वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है और 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल भेजा गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजिलेंस द्वारा 200 से अधिक सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने भवाली बाईपास पार्ट-1 और 2 के सुधार कार्य, भीमताल बाईपास सड़क सुधार, नैनीताल में 50 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट, हल्दूचौड़ स्थित एलबीएस कॉलेज में पुस्तकालय एवं बहुउद्देश्यीय हॉल, पुछड़ी में गौशाला निर्माण और जाडापानी राजकीय विद्यालय में पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब व विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया।
वहीं, राजकीय महाविद्यालय लालकुआं में परीक्षा भवन, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की चाहरदीवारी, गौलापार स्टेडियम में पूल कवरिंग एवं सुरक्षा कार्य, बेतालघाट, पंगोट-दैचौरी और ओखलकांडा सभागार के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।
कार्यक्रम में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय विकास योजनाओं के लिए आभार जताया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख भावना आर्या, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एसपी यातायात जगदीश चंद्र सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



