राज्यउत्तराखण्ड

उत्तराखंड में भारी बारिश से मचा हड़कंप, देहरादून समेत तीन जिलों में येलो अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, देहरादून समेत 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी। 284 सड़कें बंद, SDRF-NDRF अलर्ट पर। जानें पूरी अपडेट।

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट मोड में आकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी तेज कर दी है।

पिछले हफ्ते सामान्य से 200% अधिक बारिश दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में 28 अगस्त से 3 सितंबर के बीच कुल 187.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य बारिश से लगभग 200% ज्यादा है। सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर में हुई, जहां 274.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई — यह सामान्य से 686% अधिक है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में भी 327 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 440% अधिक है। वहीं पौड़ी जिले में सबसे कम, 73 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 9% कम है।

284 सड़कें अब भी बंद, ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित

लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण राज्य की 284 सड़कें बंद पड़ी हैं। इसमें सबसे ज्यादा 54 सड़कें उत्तरकाशी जिले में अवरुद्ध हैं। इसके अलावा चमोली में 41, टिहरी में 24, रुद्रप्रयाग में 29, देहरादून में 18, हरिद्वार में 17 और अल्मोड़ा में 32 सड़कें बंद हैं। प्रशासन इन सड़कों को खोलने के लिए जोर-शोर से राहत कार्य में जुटा है।

also read: नई प्रदेश कार्यकारिणी सूची तैयार, पहली बार बड़े पद पर…

आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट, SDRF-NDRF तैनात

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने SDRF और NDRF की टीमों को पूरी तरह सतर्क कर दिया है। सभी जिलों में राहत एवं बचाव कार्यों को तेज कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी हो।

5700 करोड़ की क्षति और 79 मौतें अब तक

प्रदेश सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक भारी बारिश और भूस्खलन से राज्य को करीब 5700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। साथ ही 79 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 90 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। इस आपदा ने राज्य की बुनियादी ढांचे और जनजीवन को गहरा झटका दिया है।

For English News: http://newzindia.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button