उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन, कहा- राज्य बनेगा खेलों का हब
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन किया, फुटबाल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा- उत्तराखंड बनेगा खेलों का हब और खेल अवसंरचना को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।
अल्मोड़ा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में किया। इस अवसर पर उन्होंने फुटबाल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया और प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट तथा कोच लियाकत अली खान को सम्मानित किया।
खेलों को बढ़ावा देने की पहल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक दिशा देना और उत्तराखंड को खेलों का केंद्र (Sports Hub) बनाना है। उन्होंने स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए 50 बेड क्षमता वाला छात्रावास बनाने, बैडमिंटन कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीर्णोद्धार, हैंडबाल कोर्ट का निर्माण और हॉकी-फुटबाल के लिए आर्टिफिशियल टर्फ मैदान तैयार करने की घोषणाएं की।
स्वास्थ्य, पर्यटन और कनेक्टिविटी पर जोर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जिले के समग्र विकास के लिए स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सोबन सिंह जीना मेडिकल इंस्टिट्यूट में 100 नई MBBS सीटें और 36 ICU बेड जोड़े गए हैं। बेस अस्पताल में कार्डियक केयर यूनिट शुरू की गई है, वहीं महिला चिकित्सालय के उन्नयन पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत जागेश्वर धाम और अन्य मंदिरों का विकास किया जा रहा है।
खेल नीति और खिलाड़ी प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री ने बताया कि खिलाड़ियों के हित में राजकीय सेवाओं में 4% खेल कोटा पुनः लागू किया गया है। इसके अलावा खेल विकास निधि, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना और उदीयमान खिलाड़ी योजना के माध्यम से खिलाड़ियों का समर्थन किया जा रहा है। शीघ्र ही स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान लागू किया जाएगा, जिसमें आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना होगी। हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज भी बनेंगे।
also read: दो दिवसीय दौरे पर आज अल्मोड़ा पहुंचेंगे CM धामी, सांसद…
मातृशक्ति और ग्रामीण विकास
ताड़ीखेत में आयोजित सभा में सीएम ने कहा कि मातृशक्ति के सशक्तिकरण के बिना प्रदेश का समग्र विकास संभव नहीं है। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 1.5 लाख से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। उन्होंने स्वरोजगार, कृषि, पर्यटन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली योजनाओं का भी उल्लेख किया।
रिवर्स पलायन और होमस्टे से रोजगार
सीएम ने बताया कि रिवर्स पलायन में 34% वृद्धि हुई है और होमस्टे की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजित हो रहा है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई और युवाओं व महिलाओं को रोजगार के अवसर मिले।
रानीखेत में विकास परियोजनाएं
रानीखेत क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने 77.25 करोड़ रुपये की लागत से 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें एनसीसी ग्राउंड, स्टेडियम, रानीझील का सौंदर्यीकरण, सड़क निर्माण और हेलीपैड निर्माण शामिल हैं।
उपस्थित प्रमुख लोग
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, दर्जा मंत्री कैलाश पंत, जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, पूर्व विधायक महेश नेगी, अनिल शाही, मोहन नेगी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



