उत्तरकाशी आपदा: सीएम योगी ने पुष्कर सिंह धामी से की बात, हरसंभव मदद का भरोसा

उत्तरकाशी आपदा: उत्तरकाशी में बादल फटने और भूस्खलन से मची तबाही पर सीएम योगी ने पुष्कर सिंह धामी से बात की, हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सेना और SDRF का राहत कार्य जारी।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने और भूस्खलन की विनाशकारी घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने की बात कही।

भीषण तबाही, 130 लोगों को अब तक बचाया गया

उत्तरकाशी के धराली इलाके के खीरगाढ़ क्षेत्र में अचानक बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सेना, ITBP, NDRF और SDRF की संयुक्त टीमें मोर्चा संभाले हुए हैं और अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है।

सेना के जवानों की जांबाजी

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, 14वीं RAJRIF के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन अपनी 150 सदस्यीय टीम के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। यूनिट का बेस खुद इस आपदा में प्रभावित हुआ है और 11 जवान लापता बताए जा रहे हैं, बावजूद इसके टीम ने अब तक 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।

also read:- निर्यात नीति: ट्रेड वॉर के बीच उत्तर प्रदेश बढ़ाएगा…

SDRF ने भी मोर्चा संभाला

SDRF कमांडर अर्पण यदुवंशी ने जानकारी दी कि सूचना मिलते ही SDRF की तीन टीमें घटनास्थल पर भेजी गईं। अब तक 70-80 लोगों को बचाकर गंगोत्री में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जल्द ही पैरामेडिक्स, डॉग स्क्वॉड और उन्नत बचाव उपकरणों के साथ और टीमें घटनास्थल पर पहुंचेंगी। कुल मिलाकर 80–85 SDRF जवान मौके पर मौजूद रहेंगे।

मौसम विभाग की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चंपावत, पौड़ी और उधमसिंह नगर जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

सीएम योगी ने जताई संवेदना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उत्तराखंड की इस आपदा को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि “उत्तरकाशी की घटना पीड़ादायक है। उत्तराखंड सरकार को हरसंभव मदद दी जाएगी। ईश्वर से सभी की सुरक्षा की कामना करता हूं।”

For More English News: http://newz24india.in

Exit mobile version