https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘वध 2’ का नया पोस्टर रिलीज, संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के इंटेंस लुक ने बढ़ाया उत्साह

‘वध 2’ का नया पोस्टर रिलीज, संजय मिश्रा पुलिस वर्दी में और नीना गुप्ता सफेद आउटफिट में इंटेंस लुक में। फिल्म 6 फरवरी 2026 को रिलीज।

क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘वध 2’ का नया पोस्टर जारी हो गया है, जिससे फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। साल 2022 में आई फिल्म ‘वध’ की सफलता के बाद संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है।

वध 2 का नया पोस्टर और कलाकारों का अंदाज

‘वध 2’ के नए पोस्टर में संजय मिश्रा पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं, जबकि नीना गुप्ता सफेद आउटफिट में इंटेंस लुक दे रही हैं। पोस्टर के साथ संजय मिश्रा ने कैप्शन लिखा, “कभी-कभी आप जो देखते हैं, वो पूरा सच नहीं होता।”

फिल्म का रिलीज काउंटडाउन भी अब शुरू हो चुका है। मेकर्स ने पुष्टि की है कि ‘वध 2’ 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Mishra (@imsanjaimishra)

also read:- Kanika Kapoor पर कॉन्सर्ट के दौरान हमला, वायरल हुआ सोशल मीडिया वीडियो

निर्देशन और प्रोडक्शन

‘वध 2’ का निर्देशन और लेखन जसपाल सिंह संधू ने किया है। फिल्म का निर्माण लव रंजन के प्रोडक्शन हाउस लव फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ‘वध 2’ में नई कहानी दिखाई जाएगी या पहली फिल्म की कहानी का विस्तार होगा।

पहली फिल्म ‘वध’ की सफलता

फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म ‘वध’ 2022 में रिलीज हुई थी और यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित थी। फिल्म ने दर्शकों और आलोचकों दोनों का ध्यान आकर्षित किया था और इसे बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ‘वध 2’ में कौन सी नई कहानी दिखाई जाएगी और संजय मिश्रा-नीना गुप्ता की जोड़ी किस अंदाज में पर्दे पर लौटेगी।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button