राज्यराजस्थान

Vasudev Devnani: राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर तीन युवतियों का राष्‍ट्रीय युवा संसद के लिए हुआ चयन

राजस्‍थान विधान सभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने चयनित युवतियों का किया सम्‍मान, शुभकामनायें दी

राजस्‍थान विधान सभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने यहां विधान सभा में विकसित भारत युवा संसद में राष्‍ट्रीय स्‍तर के लिये चयनित तीन युवतियों को प्रमाण पत्र और स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान कर सम्‍मानित किया तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी। विधान सभा अध्‍यक्ष ने विकसित भारत युवा संसद में भाग लेने आये प्रदेश के विभिन्‍न जिलों के युवाओं को भी निरंतर मेहनत करने के लिये कहा।
विधान सभा अध्‍यक्ष Vasudev Devnani ने जयपुर की हर्षिता शर्मा को प्रथम, बीकानेर की मनीषा जोशी को द्वितीय और अलवर की रिंकी खातून को तीसरे स्‍थान पर चयन के लिये सम्‍मानित किया।
इस युवा संसद के लिए केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राजस्थान के सभी जिलों से 18 से 25 वर्ष के 140 युवाओं का चयन किया गया था। विधान सभा सदन में बुधवार को दिनभर हुई चर्चा में प्रत्‍येक युवा ने ”संविधान के 75 वर्ष” विषय पर तीन मिनट में अपने विचार व्‍यक्‍त किये। 140 युवाओं में से तीन युवाओं का चयन विधायक डॉ. कैलाश वर्मा, डॉ. शिखा बराला और श्री मनीष यादव ने किया। ये चयनित युवा राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेंगे। युवा संसद की कार्यवाही राजस्‍थान विधान सभा के सदन में प्रात: 10 बजे से सायं 7.30 बजे तक चली।
विधान सभा अध्‍यक्ष Vasudev Devnani ने प्रदेश भर से युवा संसद में भाग लेने आये युवाओं के साथ विधान सभा के मुख्‍य द्वार के समीप समूह फोटो सेशन  भी करवाया।

Related Articles

Back to top button