भारत

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: सीपी राधाकृष्णन ने किया नामांकन, पीएम मोदी बने प्रस्तावक

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया, पीएम मोदी उनके प्रस्तावक बने। INDIA गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी से होगा मुकाबला। पढ़ें पूरी खबर।

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए एनडीए (NDA) ने अपने उम्मीदवार के तौर पर वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है। उन्होंने 20 अगस्त को दिल्ली स्थित संसद भवन में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। खास बात यह रही कि पीएम मोदी खुद उनके प्रस्तावक बने।

प्रेरणा स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद नामांकन

नामांकन से पहले सीपी राधाकृष्णन ने संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर जाकर महात्मा गांधी सहित अन्य महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Also Read: केंद्र सरकार ला रही है तीन अहम बिल, गंभीर आपराधिक मामलों…

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे सीपी राधाकृष्णन ने 1974 में जनसंघ से राजनीतिक सफर शुरू किया था। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़े रहे हैं। वह दो बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं और तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। साथ ही वह झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल भी रहे हैं। दक्षिण भारत में भाजपा के विस्तार में उनका अहम योगदान रहा है।

बी सुदर्शन रेड्डी होंगे विपक्ष इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार

विपक्षी गठबंधन INDIA Bloc ने इस चुनाव में पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। वे आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जज और गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। इसके अलावा, वे 2007 से 2011 तक सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी रहे हैं।

दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से

इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव की एक दिलचस्प बात यह है कि दोनों उम्मीदवार – सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी – दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button