जब अभिनेता Vijay Verma से उनकी सफेद दाग की समस्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अब इससे फर्क नहीं पड़ता। बताया कि उन्हें इसकी चिंता कब हुई थी।
एक्टर Vijay Verma ने मनोरंजन क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें स्किन से जुड़ी समस्या विटिलिगो (सफेद दाग) है। एक इंटरव्यू में विजय वर्मा ने बताया कि क्या इस वजह से उन्हें परेशानी होती थी । Vijay ने बताया कि पहले चिंता होती थी, लेकिन अब नहीं। वह इसे बाहर नहीं छिपाते।
नहीं पड़ता है फर्क
इस दौरान उन्होंने विटिलिगो स्किन कंडीशन पर चर्चा की। विजय बोले “देखिए, अब मुझे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। यह सिर्फ सौंदर्य प्रसाधन है और आपकी जिंदगी को नहीं बदल सकता। हम ही इसे बड़ा मुद्दा बना देते हैं क्योंकि सबके सामने है लेकिन मैंने इसको बड़ा कभी नहीं बनाया। जब मैं काम नहीं कर पाता था, तो मुझे चिंता होती थी। मैंने सोचा कि ये बाधा बन सकते हैं। पर इतनी सफलता देखने के बाद से मुझे कभी परेशानी नहीं हुई।’
पब्लिक में नहीं करता कवर
विजय ने कहा, “मैंने इसे फिल्मों में कवर इसलिए किया क्योंकि यह डिस्ट्रैक्ट करता है।” मैं चाहता हूँ कि मेरे दर्शक उसके अलावा कुछ भी देखें। यही कारण है कि मैं इसे छिपाता हूँ। लेकिन इतने वर्षों में मैंने इसे कभी नहीं बताया। आजकल लोग बहुत समझदार हैं, मुझे लगता है कि आज की पीढ़ी समझदार पैदा हो रही है। मेरी स्किन के बारे में कभी खराब नहीं बोला गया, हो सकता है कि कोई और वक्त होता तो लोग इस पर डिसकशन करते।’