यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान कल, दांव पर लगी इन नेताओं की प्रतिष्ठा

उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते इस समय देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. हालांकि राजनीतिक दलों का पूरा फोकस सियासी लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पर है. यहां विधानसभा की 403 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. उत्तर प्रदेश में अभी तक दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है, जबकि तीसरे चरण के लिए कल यानी 20 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों के सामने अपने-अपने किलों को बचाने की चुनौती है. भारतीय जनता पार्टी के सामने जहां सत्ता वापसी का रास्ता तैयार करने चैलेंज है, वहीं समाजवादी पार्टी को अपना खोया हुआ जनाधार वापस लाना है. चुनाव के इस तीसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बड़े-बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

 सपा के कद्दावर नेता अहमद हसन का निधन, CM योगी ने जताया दु:ख

इन जिलों में होना है मतदान

तीसरे चरण के 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी

……………………

 सीएम योगी :- अगले साल के अंत तक राम लला की मूर्ति , राम मंदिर में होगी स्थापित।

इन इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर —

Exit mobile version