
जल संसाधन मंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य शिक्षा को सशक्त और सुलभ बनाना है
जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को अजमेर जिले की पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नदी-2 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान योजनांतर्गत 24.58 लाख रूपए की लागत से निर्मित करवाए दो कक्षा-कक्ष एवं बरामदे का लोकार्पण किया।
लोकार्पण समारोह के दौरान विद्यालय परिसर में ग्रामीणों और विद्यार्थियों में उल्लास का वातावरण रहा। बालिकाओं ने मंत्री श्री रावत का पारंपरिक तिलक लगाकर एवं रक्षासूत्र बांधकर स्वागत किया, वहीं ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण से उनका भव्य अभिनंदन किया।
also read:- जैसलमेर बस अग्निकांड: 20 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम भजनलाल शर्मा ने घायलों से की मुलाकात
ग्रामवासियों ने विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत कराने के लिए मंत्री श्री रावत का विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने कहा कि श्री रावत के प्रयासों से आज ग्रामीण शिक्षा को नई ऊर्जा और दिशा मिल रही है।
जल संसाधन मंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य शिक्षा को सशक्त और सुलभ बनाना है। उन्होंने कहा कि-“गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था ही समाज की प्रगति का आधार है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर विद्यार्थी को बेहतर शिक्षण वातावरण और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री श्री रावत के जनसेवी प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र में हो रहे सतत विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x