शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो तो क्या खाएं? जानिए डॉक्टर की सलाह और पूरी डाइट लिस्ट

विटामिन बी12 की कमी से नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है। जानिए विटामिन B12 कैसे बढ़ाएं, किन खाद्य पदार्थों में यह मिलता है और डॉक्टर क्या सलाह देते हैं।

विटामिन बी12 की कमी: (Vitamin B12) शरीर के नर्वस सिस्टम और दिमाग को हेल्दी रखने के लिए अत्यंत आवश्यक पोषक तत्व है। यह रेड ब्लड सेल्स बनाने और डीएनए सिंथेसिस में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसकी कमी से थकान, सुस्ती, याददाश्त की कमजोरी, हाथ-पैरों में झनझनाहट और यहां तक कि नर्व डैमेज का खतरा भी होता है।

हाल के सालों में विटामिन बी12 की कमी खासकर शाकाहारी और वीगन लोगों में तेजी से देखने को मिल रही है। ऐसे में सवाल उठता है विटामिन बी12 की कमी को कैसे पूरा करें? आइए जानते हैं डॉक्टरों की सलाह और जरूरी फूड्स के बारे में।

विटामिन बी12 बढ़ाने के लिए क्या खाएं?

1. नॉनवेज विकल्प 

अगर आप मांसाहारी हैं, तो बी12 की पूर्ति आपके लिए थोड़ी आसान है। इन फूड्स को डाइट में जरूर शामिल करें:

इन चीजों को हफ्ते में 2-3 बार खाने से शरीर में विटामिन B12 की कमी तेजी से पूरी होती है।

 2. शाकाहारी विकल्प 

शाकाहारी लोगों के लिए डेयरी और अंडा अच्छे विकल्प हैं:

शाकाहारी लोगों को हर दिन इन फूड्स को संतुलित मात्रा में शामिल करना चाहिए।

also read: किडनी फेल होने के लक्षण: अगर इन हिस्सों में हो रहा है…

 3. फोर्टिफाइड फूड्स

वीगन या डेयरी न लेने वाले लोगों के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन है:

इन फूड्स में सिंथेटिक B12 मिलाया जाता है, जो शरीर में आसानी से अवशोषित होता है।

4. Vitamin B12 सप्लीमेंट्स

अगर डाइट से कमी पूरी न हो पा रही हो, तो डॉक्टर की सलाह से ये विकल्प आजमाएं:

 नोट: बिना डॉक्टर की सलाह के ओवर-द-काउंटर सप्लीमेंट्स का सेवन न करें।

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण (Symptoms of Deficiency)

लक्षण संकेत
बार-बार थकान RBC की कमी का लक्षण
चक्कर या ब्रेन फॉग नर्वस सिस्टम प्रभावित
भूख में कमी मेटाबॉलिज्म स्लो
हाथ-पैरों में झनझनाहट नर्व डैमेज की शुरुआत
स्मरण शक्ति कमजोर न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें

For More English News: http://newz24india.in

Exit mobile version