मनोरंजन

नाम में क्या रखा है: सारा अली खान

सारा अली खान और विक्की कौशल पिछले कुछ दिनों से इंदौर में शूटिंग में व्यस्त थे। हालांकि अब फ़िल्म की शूटिंग तो पूरी हो चुकी है लेकिन इस फ़िल्म का अभी तक कोई नाम नहीं सोचा गया है। फ़िल्म पूरी होने की जानकारी सारा अली खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी।

शूटिंग के दौरान हुआ था विवाद

फ़िल्म में विक्की कौशल को बाइक से सारा अली खान को कोचिंग छोड़ने जाने का एक दृश्य है। इस दृश्य में जिस बाइक पर वे सारा अली खान को ले जा रहे थे उसका नंबर फर्जी निकला। बाइक की नंबर प्लेट पर गौर करने के बाद लोगों ने पता किया तो उसका रजिस्ट्रेशन एक्टिवा के नाम पर था। ये नंबर जिस एक्टिवा का है वह एरोड्रम निवासी जयसिंह यादव के नाम पर रजिस्टर है। एक्टिवा के मालिक को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, सोशल मीडिया के जरिए जब उन्हें पता चला है तो उन्होंने कहा उनकी एक्टिवा का नंबर किसने और कैसे बाइक पर लगाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बताया कि MP-09 UL 4872 उनकी एक्टिवा का नंबर है। ये गाड़ी उन्होंने 25 मई 2018 को खरीदी थी।  उन्होंने कहा कि अगर बाइक से कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार मुझे नहीं समझा जाना चाहिए।

फ़िल्म का नाम अभी तक अनाउंस नहीं किया

विकी कौशल और सारा अली खान की फ़िल्म की शूटिंग भले ही पूरी हो गई हो लेकिन इसके नाम को लेकर अभी भी कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। भले ही फ़िल्म के मेकर्स ने मूवी का नाम अनाउंस नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस मूवी का नाम लुका छुपी 2 बताया जा रहा है। फ़िल्म की शूटिंग के दौरान सारा अली खान की बकरी चराते हुए और खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए फोटो सामने आई थी। इन तस्वीरों के बारे में सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट पर लिखा था “बकरी चलाना ट्रैक्टर चलाना क्या ये है फोटो का बहाना है, काश सारा का ज़माना अलग होता”।  कुछ दिनों पहले ही सारा अली खान की अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे मूवी रिलीज हुई थी जिसमे उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा है।

Related Articles

Back to top button