
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने स्व. भैरोंसिंह शेखावत की 101वीं जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित की
माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बुधवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भैरोंसिंह शेखावत के स्मृति स्थल पहुंचे। श्री शर्मा ने स्व. शेखावत की 101वीं जयन्ती पर विद्याधर नगर स्थित स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने स्व. शेेखावत के परिजनों से मुलाकात की तथा प्रार्थना सभा में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि स्व. भैरोंसिंह जी का सम्पूर्ण जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित रहा। उनके विचार और आदर्श हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़, विधायक श्री गोपाल शर्मा सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in