ट्रेंडिंगमनोरंजन

भारत-पाक युद्ध के दौरान Munawar Faruqui को गुस्सा क्यों आया? उन्होंने कहा, “इंडिया में अगर कोई बुरी चीज हुई है तो वो..”

भारत-पाकिस्तान जंग के बीच Munawar Faruqui ने झूठी जानकारी फैलाने वाले मीडिया चैनलों पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। मुनव्वर फारुकी ने अपने लेख में क्या कहा?

रियलिटी टीवी शो ‘लॉकअप’ और ‘बिग बॉस 17’ जीत चुके स्टैंडअप कॉमेडियन विनर Munawar Faruqui ने फर्जी जानकारी फैला रहे न्यूज चैनलों पर गुस्सा निकाला है। मुनव्वर फारुकी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसे कठिन समय में भी टीआरपी के लिए गलत जानकारी देने वाले चैनलों के खिलाफ लिखा है। सोशल मीडिया हो या फिर न्यूज चैनल, भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान लगातार यह अपील की जा रही है कि फर्जी जानकारियां साझा ना करें और किसी भी वीडियो या पोस्ट को री-शेयर करने से पहले आश्वस्त हो लें, कि वह सही भी है या नहीं।

बिग बॉस 17 विनर का मीडिया पर गुस्सा

लेकिन इसके बावजूद फर्जी तस्वीरों और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करना जारी है। इतना ही नहीं चैनलों में भी टीआरपी की होड़ मची हुई है। “भारत में अगर कोई बुरी चीज हुई है तो वो हैं हमारे न्यूज चैनल,” Munawar Faruqui ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बारे में घोषणा की। घटिया कार्टून चैनल्स। इन सभी प्राइम न्यूज चैनलों पर धिक्कार है। गलत जानकारियां फैला रहे हैं और वो भी इतने नाजुक वक्त पर।” Munawar Faruqui की इस पोस्ट को उनके तमाम फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 भारत-पाक युद्ध के दौरान Munawar Faruqui को गुस्सा क्यों आया? उन्होंने कहा, "इंडिया में अगर कोई बुरी चीज हुई है तो वो.."

यह कविता Munawar Faruqui ने लिखी थी

पहलगाम हमले के बाद Munawar Faruqui ने एक कविता लिखी, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था। “खुदा माफ नहीं करता किसी के दिल को तोड़ना, फिर खून किसी बेकसूर का तो दूर की बात है,” Munawar Faruqui ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा। इंसाफ रह जाएगा पीछे आगे होगी फिर से सियासत, मेरी जमीन पर मातम तो यहां रोज की बात है।” Munawar Faruqui के इस पोस्ट पर कुछ पॉजिटिव तो कुछ निगेटिव रिएक्शन आए थे, लेकिन अब भारत जमकर जवाबी कार्रवाई कर रहा है।

Related Articles

Back to top button