भारत

क्यूँ दिल्ली में सस्ती बिक रही है शराब? जाने ठेकों में दिए जाने वाले ऑफ़र्स का गणित।

नई एक्साइज पॉलिसी के तहत राजधानी दिल्ली में शराब की बोतलों पर 40 परसेंट डिस्काउंट के साथ शराब बिक रही है| नई लिकर पॉलिसी आने के बाद दिल्ली में तमाम तरह की शराब पर भारी डिस्काउंट मिलने लगे हैं| यह डिस्काउंट 30 फ़ीसदी से लेकर 40 फीसदी तक दिए जा रहे हैं। जो ना सिर्फ भारत में बनने वाले शराब से लेकर विदेशी शराब पर भी मिल रही हैं |

आबकारी नीति के तहत खुद से शराब की कीमत तय करने की छूट नहीं थी लेकिन नई निति में ये छूट दे दी गई है। जिसके चलते अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए तमाम दुकानदारों ने कई तरह के ऑफर्स दिए है। जिसके चलते हैं लोग कई तरह की बोतलें ले रहे हैं क्योंकि उसमें अधिक डिस्काउंट मिल रहा हैं। बहुत से वाइन शॉप में तो अपना बैनर भी बनवाया हुआ है जिसमें न सिर्फ अन्य स्टोर बल्कि गुरुग्राम और नोएडा जैसे पड़ोसी शहरों से भी तुलना की गई है। इस बैनर के जरिए रिटेलर्स ग्राहकों को तमाम तरह के ऑफर दे रहे हैं। कुछ रिटेलर्स तो गुरुग्राम से भी सस्ते दाम पर शराब दे रहे हैं, जबकि अभी तक वहां सबसे सस्ती शराब मिलती रही है। अब शराब कंपनियां एक बोतल शराब के बदले दूसरी बोतल मुक्त देने का ऑफर दे रही हैं जिसके चलते शराब की दुकानों पर काफी भीड़ बढ़ गई है ।

क्यों सस्ती हो गई शराब :-
दिल्ली दिल्ली समेत मुंबई और कोलकाता में भी शराब की कीमतों में भारी कमी हुई है इसके लिए शराब नीति में परिवर्तन एक बड़ा कारण माना जा रहा है नई आबकारी नीति के प्रभाव में आने के बाद अब शराब कंपनियां अपने स्तर पर इसके मूल्य का निर्धारण कर रही हैं इससे शराब की कीमतों में कमी आ रही है कब के बिछड़े प्राइस वार के कारण महंगी शराब की कीमत कम होती हुई दिख रही हैं।

Related Articles

Back to top button