जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान को थिएटर की बजाय OTT पर क्यों रिलीज किया गया? जानिए फिल्म के असली हीरो ACP राजीव कुमार की पहचान और फिल्म से जुड़ी सच्चाई।
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेहरान’ ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ZEE5 पर ओटीटी रिलीज से दर्शकों को चौंका दिया। देशभक्ति से लबरेज इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में एक सच्ची घटना को दिखाया गया है, जिसने साल 2012 में भारत की राजधानी दिल्ली को हिला दिया था।
अब सोशल मीडिया पर एक सवाल तेजी से उठ रहा है आखिर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज क्यों नहीं हुई? और फिल्म में दिखाए गए ACP राजीव कुमार की असली पहचान क्या है?
थिएटर में रिलीज नहीं हो सकी ‘तेहरान’, ओटीटी ही बना सहारा
एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने खुलासा किया कि ‘तेहरान’ को थिएटर रिलीज की सरकारी मंजूरी नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि फिल्म की संवेदनशील कहानी और अंतरराष्ट्रीय राजनयिक मुद्दों के चलते इस पर कई सवाल उठे। “हमें पहले से अंदाजा था कि यह फिल्म थिएटर तक नहीं पहुंचेगी। विदेश मंत्रालय ने भी कुछ सवाल उठाए और फिल्म के कुछ सीन्स को हटाना पड़ा,” – जॉन अब्राहम
ZEE5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म को रिलीज करने का जोखिम उठाया। इसके पीछे विदेश मंत्रालय की सहमति और कुछ कट्स की मंजूरी के बाद ही रास्ता साफ हो पाया।
View this post on Instagram
also read:- 60 करोड़ के फ्रॉड केस में फंसी शिल्पा शेट्टी, पति के…
असली ACP राजीव कुमार कौन हैं?
फिल्म में जॉन अब्राहम ने ACP राजीव कुमार का किरदार निभाया है, जो 2012 में दिल्ली में इजरायली एंबेसी के बाहर हुए बम धमाके की जांच करता है।
हालांकि, फिल्म में इस किरदार की पृष्ठभूमि नहीं बताई गई, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह किरदार असल में पुलिस उपायुक्त संजीव यादव और इंस्पेक्टर हृदय भूषण से प्रेरित है। इन दोनों अधिकारियों ने ही तेहरान जाकर उस आतंकी घटना की तह तक जांच की थी। ‘तेहरान’ फिल्म भले ही एक काल्पनिक किरदार को दिखाती है, लेकिन इसका आधार एक सच्ची घटना और असली जांबाज़ अफसरों पर टिका हुआ है।
स्टार कास्ट और कहानी
फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। कहानी एक रॉ एजेंट (ACP राजीव कुमार) की है जो आतंकवाद की साजिश को बेनकाब करने के लिए ईरान की राजधानी तेहरान तक पहुंचता है। देशभक्ति, राजनीति और एक्शन का तगड़ा कॉम्बिनेशन फिल्म को खास बनाता है।
For More English News: http://newz24india.in



