भारत में ड्रग्स ने युवाओं को कुछ इस तरह अपने शिकंजे में जकड़ रखा है, ड्रग्स का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक और ड्रग्स की बढ़ती मांगों के कारण आए दिन आपराधिक प्रवृत्तियां भी पनप रही है वहीं दूसरी ओर इस को तस्करी करके लाने के लिए अलग अलग तरीके के जुगाड़ लगाए जा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जहां एक अफ्रीकी मूल की महिला को ड्रग्स तस्करी के लिए पकड़ा गया, सबसे अजीब बात तो यह रही कि महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में हेरोइन से भरे 60 कैप्सूल्स छिपाए हुए थे जिसे निकालने में डॉक्टर्स की एक पूरी टीम को 2 दिन लग गए। सूत्रों की माने तो इन कैप्सूल्स में जो ड्रग्स मिला है उसके कीमत लगभग 16 करोड़ों रुपए है।
आपको बता दें कि महिला शनिवार देर रात करीब 3:00 बजे शारजाह से भारत आने वाली फ्लाइट से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थी जहां डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने इसे पकड़ा। और SMS Hospital भिजवा दिया। अस्पताल में डॉक्टर की टीम ने सर्जरी कर उसके प्राइवेट पार्ट से ड्रग्स के कुल 60 कैप्सूल निकाले, सूत्रों के मुताबिक कैप्सूल प्राइवेट पार्ट में इतनी जटिल तरीके से छिपाए गए थे कि डॉक्टर्स की टीम को पैसे निकालने में पूरे 2 दिन का समय लग गया। जी हां महिला के रेक्टम से कुल 60 कैप्सूल निकले हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला का नाम है हैवेंस लोपेज जिसकी उम्र 31 साल है और अफ्रीकी देश युगांडा की निवासी है। हॉस्पिटल के जनरल सर्जरी वार्ड में भर्ती हैवेंस लोपेज अभी डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में है। जांच से यह बात सामने निकल कर आई है कि महिला अपने प्राइवेट पार्ट में 60 कैप्सूल लेकर आए थे जिसे उसने डॉक्टर्स के सामने कबूल किया है।
इससे पहले ही पिछले साल 2021 में जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 90 करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई थी, केन्या की निवासी एक महिला अपने पैसेंजर के बैग में 12.9 किलोग्राम हेरोइन लेकर पकड़ी गई थी और इस महिला के मामले में कस्टम को लुकआउट नोटिस भी मिला था इसके अलावा पिछले महीने जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर ही दुबई से आए हुए एक युवक ने करीबन आधा किलो सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छुपाकर अपने साथ लाने की कोशिश की। इस युवक की तलाश में तो कुछ नहीं मिला है लेकिन पूछताछ के दौरान बैठे रहने पर उसे दर्द शुरू हो गया इसके बाद एक्स-रे मशीन से की गई जांच में युवक पकड़ा गया, इंद्रजीत सिंह नाम का युवक दिल्ली में एक बिजनेसमैन है जिसे ₹20,000 का लालच देकर यहां सोना लाने के लिए तैयार किया गया था।