ट्रेंडिंगमनोरंजन

यश की ‘टॉक्सिक’ के टीजर में छाईं मिस्ट्री गर्ल Beatriz Taufenbach, जानें कौन हैं ये ब्राजीलियाई हसीना

यश की ‘टॉक्सिक’ के टीजर में नजर आई मिस्ट्री गर्ल Beatriz Taufenbach कौन हैं और कैसे उन्होंने इंटीमेट सीन में सबका ध्यान खींचा, जानें पूरी जानकारी।

 Beatriz Taufenbach: केजीएफ फ्रेंचाइज़ी के स्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। टीजर में यश के गैंगस्टर वाले लुक ने तो सबका ध्यान खींचा ही, साथ ही उनके साथ नजर आई एक मिस्ट्री गर्ल ने भी इंटरनेट पर हलचल मचा दी।

डायरेक्टर ने की पहचान

टीजर जारी होते ही सोशल मीडिया पर इस हसीना की पहचान को लेकर कयास लगने लगे। कई लोग उसे एक्ट्रेस नताली बर्न मान रहे थे। लेकिन अब फिल्म की डायरेक्टर गीतु मोहनदास ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आधिकारिक तौर पर इसकी पहचान Beatriz Taufenbach के रूप में बताई। उन्होंने लिखा, “यह खूबसूरत अभिनेत्री मेरी कब्रिस्तान वाली लड़की बीट्रिज टौफेनबैक है।”

 Beatriz Taufenbachकौन हैं?

Beatriz Taufenbach ब्राजील की एक मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2014 में कैरेक्टर मॉडल टूर के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद वह नेशनल और इंटरनेशनल फैशन रनवे पर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। मॉडलिंग के अलावा बीट्रिज ने एक्टिंग और सिंगिंग की भी ट्रेनिंग ली है और कई भाषाओं में निपुण हैं।

यश की 'टॉक्सिक' के टीजर में छाईं मिस्ट्री गर्ल Beatriz Taufenbach, जानें कौन हैं ये ब्राजीलियाई हसीना

also read:- पोस्टपार्टम स्ट्रगल में Parineeti Chopra को मिला सुकून,…

वायरल सीन की खासियत

‘टॉक्सिक’ के टीजर की शुरुआत एक शांत कब्रिस्तान में चल रहे अंतिम संस्कार के दृश्य से होती है। इसके बाद यश के किरदार राया और बीट्रिज के बीच एक इंटीमेट सीन दिखाई देता है। सीन में दोनों के पीछे बम रखा होता है, लेकिन दोनों शांत बने रहते हैं। इसके बाद गोलीबारी और धुएं के बीच राया हाथ में टॉमी गन और सिगार लिए आगे बढ़ता है। इस सीन की साहसिक और बोल्ड प्रस्तुति ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल

टीजर के रिलीज़ होते ही यह मिस्ट्री गर्ल इंटरनेट पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई। फैंस और फॉलोअर्स ने बीट्रिज की एक्टिंग और बोल्ड सीन की खूब तारीफ की। कई लोग उनकी ग्लोबल अपील और स्टाइल की चर्चा कर रहे हैं।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button