नवविवाहित के लिए जोया ने रखी पार्टी, शिबानी दांडेकर का दिखा हाॅट अंदाज
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की खुशी में ननद जोया अख्तर ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस नए जोड़े की डिनर पार्टी में शिबानी की बहन अनुषा के अलावा उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए। इस दौरान शिबानी ब्लू कलर की बैकलेस मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस पार्टी में शिबानी दांडेकर की खास दोस्त रिया चक्रवर्ती के अलावा फराह खानए रितेश सिधवानीए डॉली सिधवानी और साजिद खान भी नजर आए।
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने शादी से पहले एक.दूसरे को लगभग 4 सालों तक डेट किया था। कपल की शादी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे। मैरिज सेरेमनी से कई वीडियो भी सामने आए, जिसमें कपल को साथ में डांस करते हुए भी देखा गया। फरहान की शादी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे ऋतिक रोशन के साथ अपनी फिल्म के गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। फरहान और शिबानी ने मीडियाकर्मियों से इंटरेक्शन के दौरान उन्हें अपनी शादी की मिठाई खिलाई और उनके साथ अपनी खुशियां भी बांटीं। बहुत कम लोग जानते हैं कि फरहान और शिबानी पहली बार एक रियलिटी शो के सेट पर मिले थे। शिबानी पेशे से एक एक्ट्रेस, मॉडल और एंकर हैं।