पंजाब

लॉरेंस-मोनू मानेसर वीडियो कॉल पर राजनीति:मजीठिया ने पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल; दावा-अमृतसर के डॉक्टर ने दी 2 करोड़ फिरौती

लॉरेंस-मोनू मानेसर वीडियो कॉल

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस व नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर की वायरल वीडियो पर पंजाब में राजनीति शुरू हो गई है। अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया ने पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति और पंजाब की हाई-सिक्योरिटी बठिंडा जेल पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया है कि अमृतसर के एक सीनियर डॉक्टर ने पुलिस की नाक के नीचे 2 करोड़ की रिश्वत लॉरेंस को दी है।

अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया ने सोमवार को वीडियो जारी कर पंजाब की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं। बिक्रम मजीठिया ने कहा- पंजाब बॉर्डर स्टेट है और यहां के हालात किसी से लुके छिपे नहीं हैं। लॉरेंस के दो इंटरव्यू सामने आने के बाद अब एक वीडियो कॉल सामने आयी है। लॉरेंस जो पंजाब की बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है, उसने कैसे मोनू मानेसर के साथ वीडियो कॉल की है।

comp 1 1695029631

मोनू मॉनेसर वही है, जो बीते दिनों हुए दंगों का आरोपी भी है। इससे पहले भी लॉरेंस की दो वीडियो सामने आयी। एक वीडियो सामने आने के बाद डीजीपी पंजाब ने कपड़ों व हेयर कट का हवाला दिया। लेकिन अगला इंटरव्यू लॉरेंस ने उन्हीं कपड़ों में दे दिया। दरअसल, लॉरेंस को एक मेहमान बना कर रखा गया है।

मैं और पूरा पंजाब मांग करता है कि अब एक्शन हो। अब इन्क्वायरी नहीं चाहिए। पिछली दो इंटरव्यू के बाद हुई इंक्वायरियों की रिपोर्ट भी अभी तक जन तक नहीं पहुंची है।

मोनू के साथ वीडियो में पंजाब पुलिस की कोई सफलता नहीं

मजीठिया ने आरोप लगाया है कि मोनू मानेसर को दो दिन पहले हरियाणा की पुलिस ने पकड़ा था। अब जब यह वीडियो सामने आयी है, इसमें भी पंजाब पुलिस का कोई योगदान नहीं है। यह वीडियो हरियाणा पुलिस के हाथ लगी और इसे मोनू मानेसर के मोबाइल से रिकवर किया गया है।

अमृतसर के एक डॉक्टर ने दिए 2 करोड़

बिक्रम मजीठिया ने आरोप लगाया कि लॉरेंस को जेल में मेहमान बना कर रखा गया है। अमृतसर के जाने-माने ऑर्थो डॉक्टर से लॉरेंस ने जेल में बैठ फिरौती मांगी। डॉक्टर चाहे सबके सामने यह ना माने, लेकिन यह सच है। फिरौती की कॉल के बाद ही डॉक्टर को सिक्योरिटी भी दी गई।

लेकिन अंत में डॉक्टर को 2 करोड़ रुपए फिरौती देनी पड़ी। यह पैसे पुलिस की नाक के नीचे देने पड़े और डॉक्टर ने अपनी जान बचाई।

Related Articles

Back to top button