राजस्थान में टेक्निकल हेल्पर पद पर निकली 1512 रिक्त भर्तियां, जानें आवश्यक योग्यता

सरकारी नौकरी का सपना लिए हुए दिन रात मेहनत कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से एक अच्छी खबर है, प्रदेश के विद्युत विभाग में 1512 पदों पर टेक्निकल हेल्पर (Technical helper) की भर्ती की जानी है। इस पद के लिए 18 से 28 साल तक की उम्र तक के दसवीं पास (10th pass)अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे। रिक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू होनी है जो 28 फरवरी की रात को 12:00 बजे तक ही चलेगी।

भर्ती में आवेदन से पहले टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए प्री-परीक्षा का सिलेबस जारी किया गया है। जयपुर डिस्कॉम (Jaipur discom) द्वारा जारी इस सिलेबस के मद्देनजर प्री एग्जाम (pre exam) पूरे 100 नंबर का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और तकनीकी जानकारी (technical knowledge)से जुड़े 100 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों के जवाब के लिए व्यक्ति को पूरे 2 घंटे का वक्त दिया जाएगा।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि इन टेक्निकल हेल्पर (Technical helper) की भर्तियों के लिए जयपुर डिस्कॉम में 1035 पदों पर अजमेर डिस्कॉम में 80 पदों पर और जोधपुर डिस्कॉम में रिक्त 397 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास और
IIT लाइनमैन, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, पावर इलेक्ट्रीशियन, एसबीआई व्यवसाय में आईटीआई एनसीवीटी, एससीवीटी और एनसी शैक्षणिक योग्यताओं को निर्धारित किया गया है।

टेक्निकल हेल्पर (Technical helper) कि इस भर्ती के लिए राजस्थान के युवा एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे ऐसे में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की छूट भी दी जा रही है और मुख्य परीक्षा में 100 नंबर तकनीकी सिलेबस और 50 नंबर सामान्य ज्ञान के होने।
इस परीक्षा में सिलेबस भी तकनीकी आधारित होने पर सहमति की जा चुकी है जबकि परीक्षा से पूर्व परीक्षा में 50 फ़ीसदी प्रश्न तकनीकी सेवा से ही जुड़े होंगे इसमें भी अंग्रेजी और हिंदी विषयों को अपनी परीक्षा से हटाने पर भी सहमति की जा चुके
इसके साथ ही टेक्निकल हेल्पर भर्ती (Technical helper) प्री-परीक्षा में 50% टेक्निकल और 50% टेक्निकल और 50% नॉन टेक्निकल का सिलेबस होगा । मुख्य परीक्षा में सो नंबर का टेक्निकल का सिलेबस और 50 नंबर का सामान्य ज्ञान का सिलेबस होना है

Exit mobile version