धर्म

8 February 2022 Horoscope आज इन राशि वालों के लिए है शुभ समाचार। पूरे होंगे रुके हुए काम इसके साथ ही कुंभ राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत

मंगलवार यानी 8 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का दिन है। मंगलवार को अष्टमी तिथि सुबह 8:30 तक रहेगी साथ ही आज रात 9:27 तक भरणी नक्षत्र रहेगा आज शाम 7:22 तक स्वर्ग लोक की भद्रा रहेगी आज श्री दुर्गा अष्टमी का व्रत किया जाएगा आज के दिन किन उपायों से आपका दिन बेहतर हो सकता है और क्या करने से आप अपने रुके हुए कामों को पूरा कर सके है।

See also–https://newz24india.com/those-7-actresses-who-are-doing-business-of-crores-with-acting/

आइए जानते हैं आज के राशिफलो के बारे में–

वृष राशि–आज इन जातकों के आय के नए स्रोत बनेंगे ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिल सकता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए यह दिन काफी अच्छा होगा इन्हें धन के कुछ लाभ मिलेंगे आज इस राशि के जातकों को इनकी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा।

मिथुन राशि–इस राशि के जातकों की आज परिवार में प्रशंसा होगी किसी नई तकनीक के द्वारा इनके व्यापार में वृद्धि होने की संभावना है जो लोग संगीत गायन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें किसी बड़ी जगह परफॉर्मेंस का मौका मिल सकता है आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा।

कर्क राशि–आज ने अपने ऑफिस में कार्य करने के दौरान आसपास के लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है कुछ लोग इनका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं किसी भी काम में आज अपने बड़ों की सलाह ले। इस राशि के जातकों की जीवन शैली में आज कुछ बदलाव आ सकता है आज इनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

सिंह राशि–इस राशि के जातकों की कैरियर के मामले में चीजें बेहतर हो सकती हैं आज इन्हे अपनी सेहत के प्रति थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है आज इस राशि के जातकों का ध्यान किसी नए काम की ओर आकर्षित होगा बिजनेस में भी ने लोगों से मिलने का मौका मिलेगा किसी भी बड़ी डील को सोच समझकर आगे बढ़ाएं आज इस राशि के जातकों की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

कन्या राशि– आज इन जातकों की मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से होगी जो इनकी करियर के लिए मददगार साबित होंगे आज यह जातक अपने परिवार वालों की इच्छा को पूरा करेंगे आज ने हर एक काम में सफलता मिलेगी कुछ नए दोस्त भी बन सकते हैं कार्यक्षेत्र में भी वृद्धि होगी।

तुला राशि–आज इन इनकम के नए सोर्स मिलेंगे व्यापार में रोज की अपेक्षा में आज भी लाभ अधिक होगा। आज आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए कोशिश करेंगे। आज आपके द्वारा पहने हुए कपड़े लोगो को पसंद आयेंगे। आज इनकी सभी समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा।

वृश्चिक राशि–आज इस राशि के जातकों को कोई अच्छी खबर मिलेगी ऑफिस में कोई नया काम भी मिल सकता है जिसे पूरा करने में आप सफल भी होंगे शाम को परिवार वालों के साथ में समय अच्छा बीतेगा जिससे पारिवारिक जीवन खुशहाल हो जाएगा माता-पिता के साथ में किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बन सकता है और यह प्लान आपका सफल भी रहेगा आज रुके हुए कार्य को पूरा करें आज आपका यह दिन आपके हित में है।

धनु राशि–किसी काम के सिलसिले से की गई यात्रा आज इनके लिए फायदेमंद साबित होगी समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा परिवार में किसी रिश्तेदार के आगमन से घर में खुशी का माहौल रहेगा आज के इस राशि के जातकों की मुलाकात कुछ खास लोगों से हो सकती है आज आप अपने लक्ष्य को पूरा करने के बारे में विचार करेंगे और आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे आज इस राशि के जातकों का दिन अच्छा साबित होगा।

 

See also–https://newz24india.com/many-contestants-of-bigg-boss-15-can-be-seen-in-khatron-ke-khiladi/

 

मकर राशि–इस राशि के जातकों के कारोबार से जुड़े हुए जरूरी काम आज पूरे होने की संभावना है आसपास के लोगों से कुछ नई बात सीखने को मिलेगी आपको अपनी योजनाओं के प्रति गोपनीयता बनाए रखनी चाहिए। मित्रों से मिलने आज आप उनके घर जा सकते हैं। जिससे आपके दोस्ती और भी अधिक मजबूत होगी। समाज में इस राशि के जातकों का आज मान-सम्मान बढ़ेगा। साथ ही आज उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

कुंभ राशि–कुंभ राशि के जातकों को आज कार्य क्षेत्र में लोगों से पूरा सहयोग प्राप्त होगा । इनकम के नए रास्ते भी खुल सकते हैं बच्चे माता-पिता के साथ मंदिर घूमने जा सकते हैं इस राशि के जो भी बायोलॉजी स्टूडेंट है,उनके लिए आज का दिन बेहतर साबित होगा। आज इस राशि के जातकों पर किस्मत मेहरबान रहेगी। आज इन्हे अचानक से कुछ ऐसा हासिल होगा, जिसकी इन्हे बहुत दिनों से तलाश थी ।जो लोग दूर बिजनेस से जुड़े हुए हैं उनकी आज बिजनेस में तेजी से वृद्धि होगी।

मीन राशि–इस राशि के जातकों को आज अपने जरूरी काम में भाई बहन का सहयोग मिलेगा। परिवार वालों के साथ में यह कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठाएंगे ।आज इस राशि के जातक अपने आप को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। आज इनकी हर जगह प्रशंसा होगी । बिजनेस के लिए की गई यात्रा इनके लिए लाभकारी साबित होगी। इस राशि के जातकों की आज आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी इन्हें आज अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।

Related Articles

Back to top button