धर्मराशिफल

आइए जाने आप भी तो नहीं कर रहे इन रत्नों को एक साथ पहन कर अपनी समस्याओं को दुगुना

32633 5 astro how to cure impotency with the help of different jyotish stone 640x479 1ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रत्न धारण करने से ग्रहों का शुभ तथा अशुभ प्रभाव मिलता है ऐसा माना जाता है कि रत्न धारण करने से व्यक्ति के जीवन की समस्याएं कम हो जाती हैं लेकिन इसके लिए हमें य़ह ध्यान रखने की जरूरत है कि रत्न आपके ग्रहों के अनुकूल ही होने चाहिए। सर्वप्रथम जातक को अपनी कुंडली को किसी विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए। तत्पश्चात ही उसके द्वारा सुझाए गए रत्न को धारण करना चाहिए।
हर ग्रह के अलग-अलग रत्न होते हैं जातक की कुंडली के आधार पर रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है लेकिन सभी को यह मालूम नहीं होता है की कुछ रत्नों को एक साथ पहनने से व्यक्ति के जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं हम रत्नों को इसलिए पहनते हैं जिससे हमारी समस्याएं कम हो जाए लेकिन यदि हम उन रत्नों को एक साथ पहनते हैं जिन्हें एक साथ नहीं पहनना चाहिए तो हमारी समस्याएं बढ़ती जाती हैं।
आइए आपको बताते हैं कि किन रत्नों को एक साथ पहनने से आपके जीवन में समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं लेंगी–

मोती के साथ हीरा पन्ना गोमेद लहसुन और नीलम पहनने से हो सकती है परेशानी जातक ने मोती पहन रखा है तो उस जातक को फिर हीरा पन्ना गोमेद लेहसुनिया और नीलम धारण नहीं करना चाहिए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्रमा के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए मोती पहना जाता है और ऐसे में यदि मोती के साथ हीरा पन्ना गोमेद लहसुनिया और नीलम पहनते हैं तो जातक को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

पन्ना के साथ पुखराज मूंगा और मोती नहीं पहनना चाहिए अगर जातक ने पन्ना धारण कर रखा है तो उस जातक को पुखराज, मूंगा,1495099176 0271 और मोती नहीं पहनना चाहिए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बताया गया है पुखराज बुध ग्रह का रत्न होता है इसे पहनने से बुध का अशुभ प्रभाव कम होता है पन्ना के साथ पुखराज मूंगा और मोती धारण करने से धन की भी हानि हो सकती है।
लहसुनिया के साथ माणिक्य, मूंगा ,पुखराज और मोती नहीं पहनना चाहिए अगर जातक ने लहसुनिया रत्न धारण किया है तो उस जातक को मूंगा माणिक पुखराज और मोती पहनने से परहेज करना चाहिए। दुनिया के साथ माणिक्य मूंगा पुखराज और मोती पहनने से जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं।

नीलम के साथ में माणिक्य मूंगा मोती और पुखराज को नहीं पहनना चाहिए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि ग्रह का रत्न नीलम माना जाता है अगर जातक ने नीलम धारण कर रखा है तो उसे माणिक्य,मूंगा ,मोती और पुखराज नहीं पहनना चाहिए ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में विपरीत प्रभाव पड़ सकते हैं हम रत्न सकारात्मकता के लिए पहनते हैं अपने जीवन में खुशियां लाने और समस्याओं को खत्म करने के लिए पहनते हैं लेकिन यदि रत्नों को सही तरीके से धारण नहीं किया गया तो इनका प्रभाव विपरीत पड़ जाता है

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks