5–2–2022 आइए जाने कैसा रहेगा शनिवार का दिन, मेष से लेकर मीन तक का राशिफल
शनिवार को कुछ राशियों के लोगों को सफलता मिलने से मन में खुशी का अनुभव होगा तो कुछ राशि के जातकों की आमदनी के नए स्रोत बनेंगे वही कुछ राशियों को अनावश्यक कष्ट का सामना भी करना पड़ सकता है।
तो आइए जानते हैं आज का दिन आर्थिक और कैरियर के मामले में आपके लिए कैसा रहेगा।
मेष राशिफल– इस राशि के जातकों को पंचम भाव दूषित होने के कारण संतान पक्ष से निराशाजनक समाचार मिलने की संभावना है शाम के समय कोई रुका हुआ काम पूरा होगा रात के समय पारिवारिक जानो से आमोद प्रमोद बीतेगी।
वृषभ राशिफल– इस राशि के जातकों का आज का दिन संतोष और शांति भरा रहेगा राजनीतिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता मिलने की संभावना है नए अनुबंधों के द्वारा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी शाम के समय कुछ अप्रिय व्यक्तियों से मिलने से अनचाहे कष्ट का सामना करना पड़ सकता है संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलने की संभावना है।
मिथुन राशिफल –इस राशि स्वामी की व्यग्रता के कारण किसी मूल्यवान वस्तु के खोने या चोरी होने का संकट है संतान की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में आशातीत सफलता का समाचार मिलेगा जिसे मन हर्षोल्लास रहेगा रात रात में उत्साहवर्धक मांगलिक कार्यों में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है ।
कर्क राशिफल– इस राशि के जातकों का चंद्रमा नवम भाव में उत्तम संपत्ति का संकेत दे रहा है मान सम्मान में वृद्धि होगी संतान के दायित्व की पूर्ति हो सकती है वही आजीविका के क्षेत्र में भी प्रगति होने की संभावना है शाम के समय प्रिय व्यक्तियों का दर्शन वह अच्छा समाचार मिल सकता है।
सिंह राशिफल– इस राशि का स्वामी सूर्य चारों ग्रहों के बीच में आ गया है जिस वजह से इस राशि के जातकों के आमदनी के नए स्रोत बनाएं वाणी की सौम्यता इन्हें सम्मान दिलाएगी सूर्य के कारण अधिक भागदौड़ और नेत्र विकार होने की आशंका है शत्रु आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे।
कन्या राशिफल– इस राशि के स्वामी बुद्ध भाग्य की वृद्धि कर रहे हैं जिस वजह से रोजगार व्यापार के क्षेत्र में अकल्पनीय सफलता मिलेगी संतान पक्ष की ओर से संतोषजनक समाचार मिलेगा दोपहर के बाद किसी कानूनी विवाद या मुकदमों में जीत हासिल होगी जिस वजह से मन खुश रहेगा।
तुला राशिफल– इस राशि के जातकों का आज चारों ओर सुखद वातावरण रहेगा घर परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेंगे कई दिनों से चली आ रही लेनदेन की कोई बड़ी समस्या आज हल होने की संभावना है विरोधी प्रभाव होंगे पासवर्ड दूर की यात्रा प्रसंग प्रबल होकर भी स्थगित हो जाएगी।
वृश्चिक राशिफल– इस राशि से चतुर्थ शनि एवम षष्ठम चंद्र योग अभी 7 दिन और चलेगा। जिस वजह से कुछ आंतरिक विकार जैसे वायु मुद्र रक्त जड़ जमा रहे हैं आज का दिन इन जातकों का इस सब की जांच कराने और किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह मशवरा करने में ही व्यतीत हो जाएगा रूप की अवस्था में भी आपका चलना फिरना काफी अधिक हो सकता है। धनु राशिफल– इस राशि के जातकों के विरोधी भी आज उनकी प्रशंसा करेंगे शासन सत्ता पक्ष से निकटता का गठजोड़ का लाभ भी मिल सकता है ससुराल पक्ष से पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लग सकता है शाम के समय सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के अवसर प्राप्त होंगे मकर राशिफल– इस राशि के जातकों का जीवन में आजीविका के क्षेत्र में चल रहे नए प्रयास फलीभूत होंगे वही अधीनस्थ कर्मचारियों व का आदर व सहयोग भी मिलेगा शाम के समय किसी झगड़े विवाद में पड़ने से बच्चे माता-पिता का विशेष ध्यान रखें ।
कुंभ राशिफल– इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य सुख में आज व्यवधान आ सकता है राशि का स्वामी शनि क्योंकि मार्गी उदय चल रहा है अतः निर्मूल विवाद अकारण शत्रुपति अपनी बुद्धि द्वारा किए गए कार्यों में हानि और निराशतय कारक है कोई विपरीत समाचार सुनकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें और झगड़े विवाद से बचे।
मीन राशिफल–आज का दिन संतान की चिंता तथा उनके कामों में व्यतीत होगा दांपत्य जीवन में कई दिनों से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो जाएगा रिश्तेदारों से आज लेनदेन ना करें यात्रा में सावधान रहने की जरूरत है बृहस्पति का द्वादश योग मूल्यवान वस्तुएं चोरी करा सकता है