भारत

UP : मेरठ से सपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल, सरकार आने पर इन (हिन्दुओं) से गिन-गिनकर लेंगे बदला

मेरठ: विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग के कड़े प्रतिबंध और अनुशासन के बाद भी प्रत्याशियों के बिगड़े बोल सामने आ रहे हैं। ख़बर है कि मेरठ दक्षिण सीट से विधायक का चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल चौधरी का विवादास्पद बयान सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि हम चुनाव जीतने के बाद बदला लेंगे। बीजेपी के कार्यकर्ता ओं ने आदिल चौधरी के बयान को आपत्तिजनक मानते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है।

ज्यादा जानकारी देते हुए बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आदिल चौधरी एक बड़े से हॉल में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने आपत्तिजनक बयान भी दिया है। आदिल अपने समर्थकों से कह रहे हैं चिंता मत करो समाजवादी पार्टी की सरकार जल्द ही सूबे में बनने जा रही है और हम सत्ता हाथ में आ रहें हैं फिर हम एक-एक को देखेंगे किसी को छोड़ेंगे नहीं। जिस तरीके से ये हम पर जुल्म कर रहे हैं, इनसे बदला दिया जाएगा और इन्हें अहसास करा दिया जाएगा । जिससे ये आगे 100 बार सोचेंगे कि कैसे होता है कैसे घरों से निकालते हैं?”

बीजेपी ने किया सपा प्रत्याशी का घेराव..

समाजवादी पार्टी के इस बयान ने घमासान मचा दिया है खुद समाजवादी पार्टी यह समझ नहीं पा रही कि आदिल ने है जो बयान दिया है क्या उससे पार्टी को किसी तरह का लाभ होने वाला है? अथवा विपक्ष इसका लाभ उठाएगा।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करके कहा -ये हैं सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी इनका कहना है-

“हमारी सरकार आई तो इन्हें (हिन्दुओं को) छोड़ेंगे नहीं चुनचुन कर बदला लिया जाएगा”

सपा गुंडें और माफियाओं को टिकट देकर कौन सा उत्तम प्रदेश बनाना चाहती हैं?

ऐसे गुंडों के लिए दुबारा योगी सरकार जरूरी है ताकि गुंडों पर बुलडोजर चलता रहे।

वहीं भाजपा सरकार के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत उमराव ने भी इसे ट्विटर पर शेयर किया है।

बता दें कि यह भड़काऊ बयान का पहला मामला नहीं है इससे पहले शामली में नाहिद हसन के समर्थक का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कह रहा है, “अगर कैराना विधानसभा सीट पर हमारे नाहिद हसन को जाटों ने वोट नहीं दिया तो फिर अच्छा नहीं होगा हम लोग विधानसभा सीट पर रालोद (चौधरी) उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे, हमें गड़बड़ी करने में मिनट नहीं लगेगा।”

Related Articles

Back to top button