विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

सैमसंग ने पेश किया नया फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी IC, अब कार्ड से पेमेंट करना हुआ और भी सुरक्षित

WhatsApp Image 2022 01 27 at 1.59.49 PM

Samsung ने अपने पेमेंट कार्ड्स के लिए एक नई फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी इंटीग्रेटेड सर्किट पेश किया है इस इंटीग्रेटेड सर्किट का नाम S3B512C है जो कि इस इंडस्ट्री का पहला ऑल इन वन सिक्योरिटी सॉल्यूशन माना जा सकता है यह कार्ड फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए यूजर के बायोमैट्रिक इनफॉरमेशन को रीडर करता है और इसके साथ ही डाटा को इंक्रिप्टेड फॉर्मेट में ऑथेन्टिकेट करते हुए स्टोर कर लेता है जिसके साथ किसी भी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती सिक्योरिटी IC डाटा के विश्लेषण को एक अलग सिक्योर प्रोसेसर के साथ करता है इस तरह से फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी के IC कार्ड्स पेमेंट को और भी ज्यादा से फास्ट और सिक्योर बनाएंगे अक्सर लोग अपने कीपैड पिन भूल जाते हैं लेकिन इस कार्ड से उन्हें पिन डालने की जरूरत नहीं होगी अगर गलती से कार्ड गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो तो यूजर के साथ फ्रॉड होने की संभावना कम से कम हो जाती है
सैमसंग कंपनी के मुताबिक Manufacturers को फायदा हो इसके लिए तीन अलग-अलग फंक्शंस को एक ही चिप में बंडल किया गया है जिससे बायोमेट्रिक कार्ड के लिए जरूरी डिजाइन को प्रोसेस और अप्टिमाइज करने के साथ साथ चिपकी संख्या को कम करने में भी मदद मिलती है
इस सिक्योरिड IC में encrypted finger print डाटा को EMVCo और कॉमन क्राइटेरिया इवेलुएशन एश्योरेंस लेवल 6+ (CCEAL 6+) के लिए सर्टिफाइड SE में स्टोर किया जाता है
users अगर इस कार्ड को प्रयोग में लाते हैं तो यूजर के आईडेंटिटी को वेरीफाई करने के लिए फिंगरप्रिंट आईडेंटिफिकेशन एल्गोरिदम एक तरह के सिक्योर प्रोसेस के साथ मिलकर काम करता है आपको बता दें कि इस सिक्योरिटी IC में Anti-spoofing तकनीक भी लगाई गई है जिसके कारण आर्टिफिशियल फिंगरप्रिंट को कामयाब नहीं होने देती और धोखाधड़ी करने वाले लोगों के लिए यह कार्ड बेकार हो जाता है…
सैमसंग इलेक्ट्रिक्स का कहना है कि इस सिक्योरिटी IC को मुख्य रूप से पेमेंट कार्ड के लिए डिजाइन किया गया है और उससे मुख्यता इस इस्तेमाल में लाया जाएगा हालांकि इस कार्ड का इस्तेमाल उन कार्डों में भी किया जा सकता है जो किसी बिल्डिंग में एंट्री करने स्टूडेंट्स, employees की पहचान करने के लिए आईडी कार्ड के रूप में जरूरी होते हैं
सैमसंग की ये टेक्नोलॉजी जल्दी ही अलग अलग तरीके की पेमेंट और दूसरे अन्य कारों के रूप में सामने आ सकती है पेमेंट कार्ड्स की बात करें तो यह तकनीक आने से पेमेंट काटना सिर्फ पहले ज्यादा सुरक्षित हो जाते हैं बल्कि कार्ड के खो जाने की दशा में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसका गलत फायदा नहीं उठाया जा सकता

Related Articles

Back to top button