विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

अगर आप भी है आईफोन के शौकीन तो IPhone 12 Mini का यह शानदार ऑफर है सिर्फ आपके लिए

WhatsApp Image 2022 01 30 at 6.05.35 PM

आईफोन पसंद करने वालों के लिए iPhone12 Mini खरीदने का यह बढ़िया मौका है. सिर्फ इस फोन पर 29% का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. एप्पल आईफोन 12 से बाकी मॉडल की तुलना में सबसे ज्यादा छूट iPhone12 Mini 64GB के रेड कलर के फोन पर मिल रही है. जानिये इस फोन की डील

Apple iPhone 12 Mini (64GB) की कीमत है 69,900 रुपये है लेकिन 29% के डिस्काउंट के बाद 49,900 रुपये में मिल रहा है. इसके बाद Kotak Bank,SBI और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 हजार का इंस्टेंट ऑफ है. साथ ही Amex या Yes Bank के कार्ड से EMI कराने पर 7.5% का या 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट है. ये सारे ऑफर मिलाकर Apple iPhone 12 Mini सिर्फ 30 हजार में खरीद सकते हैं.

बात करे iPhone 12 Mini के फीचर्स की तो इस फोन में डुअल कैमरा सिस्टम दिया है जिसमें रियर कैमरे में दो कैमरे का सेटअप है जिसमें से 12MP ultra wide camera, 12MP का Wide camera दिया है.
इस फोन में 2x optical zoom range दी गयी है जिससे आर पिक्चर को ज़ूम कर सकते हैं
इस फोन में Night mode, Deep Fusion, Smart HDR 3, Apple ProRAW जैसे फीचर दिये गए हैं. साथ ही दूसरे मोड जैसे पोर्ट्रेट लाइटिंग, डेप्थ कंट्रोल (Depth control) भी दिया है.
इसमें 4K Dolby Vision HDR recording की सुविधा है जिससे आप high quality वीडियो बना सकते हैं.
Apple iPhone 12 Mini मे LiDAR Scanner का feature भी है जिससे नाइट मोड के potrait shots शानदार आते हैं और रात में कम लाइट होने से फर्क नहीं पड़ता.
इस फोन में 12MP True Depth का front कैमरा है जिसमें Night mode, 4K Dolby Vision HDR recording भी है. front camera से भी अच्छी quality की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और ऱात में भी अच्छे फोटो खींच सकते हैं.
इस फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ 5.4 inch की स्क्रीन है साथ ही Apple iPhone 12 Mini IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस (Dust resistance) है.
iPhone 12 Miniइस फोन में Ceramic Shield ग्लास लगा है जो काफी मजबूत मानी जाती है जिसकी वजह से आईफोन की स्क्रीन दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा Durable होती है.
Intelligent A14 Bionic chip है जो स्मार्टफोन की technology में सबसे आगे हैं और इससे आईफोन 12 सबसे फास्ट चलता है और अटकता नही.
वायरलेस चार्जिंग (wireless charging) फीचर के साथ फोन में फास्ट चार्जिंग (fast charging)की भी टेक्नॉलोजी है. ये फोन को MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करता है और चार्ज होने के बाद 15 घंटे तक चलता है
फोन 5G नेटवर्क की सिम को सपोर्ट के साथ फेस आईडी (Face ID) का फीचर भी मौजूद है .

 

Related Articles

Back to top button