मनोरंजनट्रेंडिंग

Kangana Ranaut ने बताया कि इमरजेंसी रिलीज रुकने के बाद मुंबई  वाला ऑफिस 32 करोड़ रुपये में बेचना क्यों पड़ा

Kangana Ranaut का विवादित ऑफिस अब बेच दिया गया है। उन्होंने इसे बड़ी मेहनत से बनाया था। अब कारण बताया गया है कि इसे अचानक बेचना क्यों पड़ा।

हाल ही में Kangana Ranaut को अपना मुंबई स्थित ऑफिस बेचना पड़ा। उन्होंने इसे 32 करोड़ रुपये में बेचा। कंगना की यह संपत्ति पहले से ही विवाद में रह चुकी है। उन्होंने इसे बहुत मेहनत से बनाया था। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि आखिर 8 साल के अंदर इस ऑफिस को बेचना क्यों पड़ा।

इसलिए होती है प्रॉपर्टी

कंगना ने कहा, ‘जाहिर है मेरी फिल्म रिलीज होनी थी। मैंने अपनी सारी निजी संपत्ति दांव पर लगा दी। अब ये रिलीज नहीं हुई तो कोई बात नहीं, प्रॉपर्टी होती ही इसलिए है कि जरूरत के वक्त काम आ जाए।  बता दें कि इमरजेंसी की रिलीज टलने के कुछ दिन बाद कंगना के कार्यालय बेचने की खबर आई।

20 करोड़ रुपये में ये संपत्ति खरीदी गई थी

मुंबई के पाली हिल बांद्रा में कंगना ने ये संपत्ति खरीद ली थी। 2017 में उन्होंने 20 करोड़ रुपये में इसे खरीदा था। 2019 में कंगना ने मणिकर्णिका फिल्म्स नामक अपना कार्यालय यहां शुरू किया था। 2020 में बीएमसी ने इसे गैर कानूनी ढंग से बना बताकर तोड़फोड़ की थी। उस समय कंगना का कार्यालय काफी चर्चा में था। कंगना ने अंधेरी में 1.56 करोड़ का दूसरा ऑफिस खरीदा है।

Related Articles

Back to top button