Lata Mangeshkar Tribute: अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली भारत रत्न लता मंगेशकर के जाने बाद शोकाकुल हुआ सम्पूर्ण राष्ट्र, श्रद्धांजलि का लगा तांता
मुम्बई: महान गायिका लता मंगेशकर का आज सुबह रविवार को निधन हो गया। 92 वर्ष की थीं। लता जी की बहन उषा मंगेशकर ने बताया कि लता मंगेशकर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उनका रविवार शाम मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा और इस दौरान लता जी के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज 2 दिन तक आधा झुका रहेगा। लता जी के जाने के बाद संपूर्ण जगत में शोक की वेदना जागृत हो चुकी है। हर कोई अपने अंदाज में लता जी को श्रद्धांजलि दे रहा है।
पढ़ें:भारत की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने आज पूरे जगत को अलविदा कह दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूँ। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।
I am anguished beyond words. The kind and caring Lata Didi has left us. She leaves a void in our nation that cannot be filled. The coming generations will remember her as a stalwart of Indian culture, whose melodious voice had an unparalleled ability to mesmerise people. pic.twitter.com/MTQ6TK1mSO
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “लता मंगेशकर के सम्मान में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच में हमारे खिलाड़ी काली पट्टी बांधेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
In honour of #LataMangeshkar, our players in the match between India & West Indies at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad today, will wear a black band. The National Flag to fly at half-mast: BCCI vice-president Rajeev Shukla pic.twitter.com/HAgvLnt0Xk
— ANI (@ANI) February 6, 2022
पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का संदेश लेकर लता मंगेशकर के परिजनों के पास पहुँचे केंद्र के ये बड़े मंत्री
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन ने लता मंगेशकर के जाने पर दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा,”राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति… मैं उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक था जिन्हें मेरी पहली फिल्म के लिए उनके गायन का सम्मान मिला.. आप हमेशा हमारे दिलों और आत्माओं में रहेंगी।”
A monumental loss to the nation… I was one of those few lucky ones who had the honour of her singing for me for my first film.. you will live forever in our hearts and souls #latamangeshkarji 🙏🏻🕉🙏🏻 Om Shanti 🕉🙏🏻🕉 pic.twitter.com/EqzyZQbx8O
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 6, 2022
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने लता मंगेशकर के दुखद निधन पर कहा, “लता मंगेशकर के निधन से मैं ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों के मन में जो वेदना व्यक्त हुई है उसको शब्दों में वर्णन करना कठिन है। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहन करने का धैर्य प्रदान करें। मैं अपनी और संघ की ओर से उनके प्रति श्रद्धांजलि अप्रित करता हूं।”
लता मंगेशकर के निधन से मैं ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों के मन में जो वेदना व्यक्त हुई है उसको शब्दों में वर्णन करना कठिन है। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहन करने का धैर्य प्रदान करें। मैं अपनी और संघ की ओर से उनके प्रति श्रद्धांजलि अप्रित करता हूं: RSS प्रमुख मोहन भागवत pic.twitter.com/ALlba9GoTD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2022
पढ़ें:लता मंगेशकर से मुलाकात के बाद आशा भोसले ने दिया ये बड़ा बयान
वर्तमान में सुपर हिट गाने देने वाली श्रेया घोषाल नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा,” यह हादसा सुन्न महसूस कर देने वाला है! तबाह। कल सरस्वती पूजा थी और आज माँ ने उसे अपने साथ ले लिया। किसी तरह ऐसा लगता है कि आज पक्षी, पेड़ और हवा भी खामोश हैं।
स्वर कोकिला भारत रत्न #लता मंगेशकर जी आपकी दिव्य आवाज अनंत काल तक गूंजती रहेगी। शांति से आराम करें। शांति।”
Feeling numb. Devastated. Yesterday was Saraswati Puja & today Ma took her blessed one with her. Somehow it feels that even the birds, trees & wind are silent today.
Swar Kokila Bharat Ratna #LataMangeshkar ji your divine voice will echo till eternity. Rest in peace. Om Shanti. pic.twitter.com/UvUDTPu1eq— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) February 6, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर कोकिला के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/gYVp1j4ZVZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2022
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने लता जी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “कुछ व्यक्तित्व एक हजार साल में एक बार ही जन्म लेते हैं। लता जी ऐसी ही एक शख्सियत थीं। हमारे देश में कोई भी व्यक्ति उनके संगीत से अछूता नहीं है। उनकी आवाज से हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है।”
Some personalities take birth only once in a thousand years. Lata Ji was one such personality. No person in our country is left untouched by her music. Every person has been mesmerised by her voice: Congress leader Ghulam Nabi Azad pic.twitter.com/HrDeOHGN93
— ANI (@ANI) February 6, 2022
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने लिखा, हमने एक लीजेंड खो दीं …लता मंगेशकर जी आपका संगीत, व्यक्तित्व, नम्रता हमेशा पीढ़ियों तक हमारे साथ रहेगी… परिवार के प्रति मेरी संवेदना”
We lost a legend…
Lata Mangeshkar ji your music, personality, humility will always stay with us for generations… My condolences to the family 🙏🏼#LataMangeshkar— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 6, 2022
अपने समय की अहम अदाकार और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने लता जी के निधन पर श्रद्धांजलि देते करते हुए कहा, “लता मंगेशकर इतनी बड़ी कलाकार और व्यक्तित्व हैं। मैंने 200 फिल्मों में काम किया है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उनके द्वारा गाए गए हिट गानों पर परफॉर्म किया। उनके जैसा कोई नहीं गा सकता, वह बहुत खास थीं। उनका निधन बहुत दुखद है।”
#LataMangeshkar is such a big artist & personality. I've worked in 200 films & I'm lucky to have performed on the hit songs she sang. No one can sing like her, she was very special. Her passing away is very saddening: BJP MP Hema Malini pic.twitter.com/q9c0yCeaW2
— ANI (@ANI) February 6, 2022
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्त किया, उनका कहना है कि लता जी के निधन से उनका “दिल टूट गया”
Maharashtra CM Uddhav Thackeray expresses grief at the demise of Bharat Ratna Lata Mangeshkar, says it has left him "heartbroken"
A State funeral will be accorded to Lata Mangeshkar, says the Chief Minister's Office.
(file photo) pic.twitter.com/X0otyLY6yv
— ANI (@ANI) February 6, 2022
महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताते हुए कहा, “संगीत जगत में उनके योगदान को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।”
Home Minister Amit Shah offers condolences after the passing away of singing legend Lata Mangeshkar
"It is not possible to put into words her contribution to the music world. Her death is a personal loss for me," he tweets pic.twitter.com/mQ6upjj86m
— ANI (@ANI) February 6, 2022