लता जी को आइटीबीपी के जवान ने कुछ यूं दी श्रद्धांजलि
देशभर में लोग लता मंगेशकर के निधन निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं ऐसे में आईटीबीपी के एक जवान ने लता मंगेशकर के निधन पर सेक्सोफोन के द्वारा ए मेरे वतन के लोगों बजा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जिसे सुनकर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे आपको बता दें कि यह जवान जिस नेता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है उसका नाम उज्जवल हक है और यह आइटीबीपी में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं ।
2 दिन के लिए देश में रहेगा राष्ट्रीय शोक
लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है राष्ट्रीय शोक के दौरान सचिवालय विधानसभा समेत सभी महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में लगे हुए राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे वही देश के बाहर भी भारतीय दूतावासों और उच्च युगों में भी राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका रहेगा इसके साथ ही किसी भी तरीके की औपचारिक या सरकारी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा
लता जी को श्रद्धांजलि दिए अभिनेता अक्षय कुमार ने गायिका लता मंगेशकर के निधन पर ट्विटर पर शोक जाहिर करते हुए लिखा मेरी आवाज ही पहचान है अगर याद रहे और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है लता मंगेशकर जी के निधन से मुझे बहुत ही ज्यादा दुख हुआ है मेरी संवेदना और प्रार्थना उनके लिए समर्पित है गायक विशाल ददलानी ने भी ट्विटर पर लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिए वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके कहा कि मैं अपना दुख शब्दों से बयां नहीं कर सकता हूं दयालु और सब की देखभाल करने वाली लता दीदी आज हम सब को छोड़ कर चली गई हमारे देश में एक ऐसा खालीपन दे गई हैं जिसे कभी भी कोई भी नहीं भर सकता है आने वाली पीढ़ी लता जी को भारतीय संस्कृति के रूप में याद रखेंगे जिन की आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की एक अद्वितीय क्षमता थी।
ये भी पढ़ें : लता जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर, प्रधानमंत्री हो सकते हैं अंतिम संस्कार में शामिल
लता मंगेशकर जी के पार्थिव शरीर को जनता के दर्शन के लिए शिवाजी पार्क ले जाया जाएगा जहां उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा इस अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी खबर आ रही है इसके साथ ही कई अन्य सेलिब्रिटीज भी उनके अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे ।
ये भी पढ़ें : 1983 वर्ल्ड कप जीती विश्व विजेता टीम भारत को इनाम देने के लिए लता जी ने किया था कॉन्सर्ट
नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप भी देख सकते हैं लता मंगेशकर के एक वीडियो में किस तरह में अपने पिता और उनके बीच के गुरु और शिष्या के रिश्ते के बारे में कितनी सादगी और संजीदगी से बता रहे हैं
link – https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1477283690002534404?t=f60qvHk83AmeyKLFHO3-eQ&s=19