Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र एक पवित्र ग्रंथ की तरह है और हम जल्द से जल्द इसमें किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे।
Haryana News: दिल्ली में आतिशी सरकार ने महिलाओं के लिए योजना का ऐलान कर दिया है. इसके बाद अब पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी ये सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि बीजेपी ने घोषणापत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का जो वादा किया था उसे हरियाणा सरकार कब पूरा करेगी. वहीं अब इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जवाब दिया है।
बातचीत के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “जल्दी ही हम हरियाणा की महिलाओं को 2100 रुपये देने का काम करेंगे।” ब जो बजट सत्र आएगा उसमें हम इसको लेकर प्रावधान कर देंगे और उसके बाद बहनों को 2100 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे. हम इसकी व्यवस्था में लगे हुए।”
“डायलिसिस की सुविधा निशुल्क”
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “जब मैं सांसद था तो लोग मेरे पास आते थे और डायलिसिस के लिए सरकारी अस्पतालों में सिफारिश के लिए कहते थे।” कई तो ऐसे थे जो मुझ तक पहुंच भी नहीं सकते थे. इसलिए हमने सरकार बनते ही हरियाणा के सभी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा सभी के लिए फ्री कर दी।”
‘बिना पर्ची-खर्ची के दी युवाओं को नौकरी’
साथ ही, सीएम सैनी ने युवा लोगों को रोजगार के प्रश्न पर कहा, “पिछली सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी नहीं लगती थी। लेकिन हमारी सरकार ने युवाओं को पर्ची-खर्ची के बिना नौकरी दी है। मैंने कहा था कि कांग्रेस की भर्ती रोको पार्टी चुनाव आयोग के पास गई। मेरे पास युवा आए तो मैंने उनसे वादा किया कि मैं शपथ बाद में लूंगा पहले ज्वाइनिंग लेटर दूंगा. ये इतिहास में पहली बार हुआ है मैंने शपथ बाद में ली है और 25 हजार युवाओं को नौकरी पहले दी, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ है।”
“संकल्प पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ है”
उन्होंने ये भी कहा कि हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ की तरह है और इसमें किए गए तमाम वादों को हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे. इसमें हमने 20 प्रमुख मुद्दों को शामिल किया था।