UP के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, किसानों के कर्ज माफ और बिजली बिल में राहत की बात
Congress Manifesto UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए होने वाले मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र ‘उन्नति विधान’ जारी कर दिया है. कांग्रेस का यह उत्तर प्रदेश के तीसरा और अंतिम घोषणापत्र है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसान और ग्रामीणों की बात की है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार आने पर किसानों के कर्ज माफ और बिजली बिलों को आधा किया जाएगा. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता से हमें कई महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं, जिनको घोषणापत्र में शामिल किया गया है.
युवाओं के लिए ‘युवा विधान’ और महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस दूसरों से अलग हैं क्योंकि हमने दूसरों की तरह अन्य पार्टियों से सुझाव लेकर घोषणापत्र में शामिल नहीं किए हैं. उन्होंने बताया कि शक्ति विधान और भर्ती विधान के बाद यह कांग्रेस का उन्नति विधान है. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने यूपी चुनाव के तहत युवाओं के लिए ‘युवा विधान’ और महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’ घोषणा पत्र जारी किया था.
कांग्रेस ( Congress Manifesto UP Election) के ‘उन्नति विधान’ के बड़े वादे –
- कोरोना काल के बकाया बिलों को माफ करेंगे
- कोरोना काल में प्रभावित परिवारों को 25000 रुपए की मदद
- 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी
- 10 दिनों में किसानों का पूरा कर्ज माफ
- 2500 प्रति क्विंटन में गेंहू और धान की खरीद
- 400 प्रति क्विंटल में गन्ना की खरीद
- बिजली बिल आधा होंगे
- 12 लाख रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा
- 40 प्रतिशत रोजगार में महिलाओं को आरक्षण
- ग्राम प्रधान का वेतन 6000 रुपये प्रतिमाह
- स्कूलों की फीस बढ़ोत्तरी पर रोक
- टीचर्स के खाली 2 लाख पदों पर भर्ती
- 10 लाख तक का इलाज फ्री
- आवारा पशुओं के नुकसान पर 3000 का मुआवजा
- मध्यम आय वर्ग के लिए किफायती आवास
- दिव्यांगों को 3000 की मासिक पेंशन