Select Page

राखी सावंत का बयान, सलमान खान ने अपनी फिल्म में गाना किया ऑफर –

राखी सावंत का बयान, सलमान खान ने अपनी फिल्म में गाना किया ऑफर –

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इस समय राखी सावंत पर काफी मेहरबान नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म में राखी को गाना भी दे दिया है….ऐसा राखी सावंत का कहना है.

Read also:newz24india.com/former-pakistani-bowler-i-regret-never-meeting-lata-ji-said-shoaib-akhtar

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बताया कि वह सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के लिए पूरी तैयारी कर रही है.. जिसके लिए वह अपना वजन भी घटा रही हैं. राखी का कहना है कि वह शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की तरह ग्लूटेन फ्री और हेल्दी खाना खा रही हैं. राखी सावंत की यह बात सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं. बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म में राखी को मौका मिलना वाकई एक्ट्रेस के करियर में एक बड़ा सवाल होगा.

Read also:newz24india.com/who-warns-next-coming-variant-may-be-dangerous

राखी सावंत बोल रही है, ‘अरे भाई ने ही मुझसे बोला है कि जल्दी पतली हो जाओ मैं तुम्हें गाना देता हूं. सलमान भाई मैं पतली हो रही हूं. सलमान भाई देखो आपने वादा किया है आप मुझे जरूर गाना देना. देखो मैं खाना भी डाइट वाला लेकर जा रही हूं और मैं ग्लूटेन फ्री हो गई हूं. सलमान भाई मैं शमिता, शिल्पा और उनकी मां सुनंदा की तरह पतली हो रही हूं’.

Read also:newz24india.com/many-big-films-are-ready-to-be-released-simultaneously-badhaai-do-be-a-big-release

हालांकि इस मामले पर सलमान खान ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है. राखी सावंत के इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं पता. फैंस को इंतजार है कि कब राखी और सलमान खान एक साथ प्रोजेक्ट करेंगे.

Read also:newz24india.com/rahul-roy-birthday-why-did-you-distance-yourself-from-bollywood-after-becoming-a-superstar

सलमान खान ने राखी को बिग बॉस में कई बार फेवर किया है. वे हमेशा राखी की हार्ड लाइफ की काफी बार तारीफ करते नजर आए हैं. सलमान ने राखी की बीमार मां के इलाज में भी काफी मदद की थी.

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023