HAPPY Valentine’s Day Song 2022: इन रोमांटिक गानों के जरिए करें अपने इश्क का इजहार
,”तुमसे ही दिन होता है” ,आज कल यानी फरवरी में 7 तारीख से लेकर 14 तारीख तक लड़के और लड़कियों की सुबह और रात अपने पार्टनर को याद करते हुए ही होती है लड़के और लड़कियों की दिल की फीलिंग का हाल कुछ ऐसा होता है,” बोल दो ना जरा दिल में है जो छुपा,” क्योंकि दोनों ही अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करना चाहते हैं ।
ये भी देखे-गंगूबाई काठियावाड़ी का नया गाना ‘ढोलिदा’ हुआ रिलीज, सफेद पोशाक में सजी दिखी ‘आलिया भट्ट’
प्यार का इजहार करने के लिए जितना जज्बातों की जरूरत होती है उतना ही हमारे हिंदी गानों की भी।
हमारे जज्बातों को शब्द देने का काम बॉलीवुड के रोमांटिक हिंदी गाने ही करते हैं आने वाले दिनों में बॉलीवुड के गाने उन लोगों के काम आएंगे जो वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे है। यदि आपको बोलने में डर लग रहा है तो कोई नहीं आप अपने घर की छत पर या खिड़की में या फिर किसी जगह आप अपने साथी को ले जाकर उसे वैलेंटाइन डे सॉन्ग पर एक गाना भेज दे और आपके दिल में जो भी प्यार दबा हुआ है उसे बता दें।
ये भी देखे- नागिन के नए सीजन में कुछ अलग करना चाहती थीं एकता कपूर
प्यार को ज्यादा देर तक दिल में छुपा कर रखना अच्छी बात नहीं होती है प्यार जताने के मामले में हम भारतीयों जैसा तो शायद ही कोई दूसरा होगा। कहते हैं कि हमारे यहां प्यार का संदेशा लाने वाली चिड़िया की चोंट को भी सोने से मड़वा दिया जाता है इस कहावत को गोविंदा ने अपनी फिल्म परदेसी बाबू में कहा था प्यार के लिए तो हीरा रांझा, सोनी महिवाल, और शीरी फरहाद ने अपनी जान तक दे दी थी और आप इजहार करने में ही डर रहे हैं तो आप को डरने की जरूरत नहीं है अभी गानों के जरिए इस वैलेंटाइन डे पर शायरी बंधुओं को तोड़कर और डर को पीछे छोड़कर आपके दिल में जो भी है वह आप अपने वैलेंटाइन यानी अपने प्यार से कह दे
आइए हम आपको बताते हैं कुछ बॉलीवुड रोमांटिक हिंदी गानों के बारे में–