ट्रेंडिंग

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना मामलों में तेजी से गिरावट, पिछले 24 घंटे में 586 नए केस

भारत में कोरोना वायरस के केस लगातार घटते जा रहे हैं. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश समेत अधिकांश राज्यों ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,113 नए मामले सामने आए. रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना केसों में 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते कोरोना की वजह से 24 घंटे में 346 लोगों की मौतें हुई हैं. इसके साथ ही देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,09,011 हो गई.

 देश में 7 महीने के ऊपरी स्‍तर पर पहुंची खुदरा महंगाई, जनवरी में हुई 6 फीसदी से ज्‍यादा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां बीते एक दिन में कोरोना के 585 केस रिकॉर्ड किए गए हैं. इस बीच कोरोना संक्रमण की दर 1.37 बनी हुई है.

दिल्ली में क्या कहता है कोरोना का आंकड़ा—

  • 24 घण्टे में आए 586 केस
  • 1.37% हुई कोरोना संक्रमण दर
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 3416 
  • 24 घण्टे में 4 मरीजों की मौत
  • कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26,076 
  • होम आइसोलेशन में 2361 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.18%
  • रिकवरी दर 98.40%
  • 24 घंटे में सामने आए 586 केस
  • कुल आंकड़ा 18,51,906
  • 4 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1092 मरीज
  • कुल आंकड़ा 18,22,414
  • 24 घंटे में हुए 42,797 टेस्ट,
  • टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,56,69,739
  • RTPCR टेस्ट 39,190 एंटीजन 3607
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 16,154
  •  कोरोना डेथ रेट- 1.41%

 15 फरवरी का राशिफल: आइए जानें वैलेंटाइन का अगला दिन कैसा रहेगा आपके लिए

देशभर में कुल 10,67,908 कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में फिलहल कोरोना के 4,78,882 एक्टिव केस घटकर हो गए हैं. जबकि देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1.12 प्रतिशत है. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 91,930 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,16,77,641 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत है. हालांकि इस दौरान देश में कोरोना टेस्ट का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. देशभर में कुल 10,67,908 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 75.18 करोड़ हो गई है. ​रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 11.66 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है.

Related Articles

Back to top button