वेलेंटाइन डे के मौके पर जोड़ी अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं और अपने लवर या लाइफ पार्टनर के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं । राकेश बापट और शमिता शेट्टी दो ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो BIG BOSS ओटीटी’ के दौरान मिले थे । SHOW में उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था । तब राकेश ने दर्शकों के सामने शमिता को प्रपोज भी किया था ।
हालांकि, शो के दौरान कई बार उनके बीच मनमुटाव भी नजर आया, पर इससे उनकी फ्रेंडशिप पर असर नहीं पड़ा । जब शमिता शेट्टी BIG BOSS 15’ का हिस्सा थीं, तब सलमान खान, राकेश का नाम लेकर उनके साथ मजाक करते थे । अब वे अपने रिश्तों को नए मुकाम तक लेकर जाना चाहते हैं । कपल आज वेलेंटाइन डे एक-दूसरे के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं । वे खुलकर एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर कर रहे हैं ।
वीडियो में शमिता और राकेश मस्ती करते हुए आए नजर
शमिता ने इंस्टाग्राम पर राकेश के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि दोनों साथ में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं । शमिता सफेद रंग की ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही हैं. वीडियो में दोनों साथ में पॉपुलर डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं । शमिता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे वेलेंटाइन राकेश बापट टाइम पर आए । आप मेरा खूबसूरत एहसास हैं. मेरी इंस्टा फैमिली को वेलेंटाइन डे मुबारक हो । ’
शमिता इस साल करना चाहती हैं शादी
दोनों के परिवार को उनके रिलेशनशिप से कोई आपत्ति नहीं है. इसलिए, वे अब खुलकर एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर कर रहे हैं । शमिता शेट्टी ने इंट्राग्राम स्टोरी में राकेश के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें वे हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘अच्छे हाथों में.’ जाहिर है कि राकेश संग उनकी नजदीकियां काफी बढ़ गई हैं । वे पहले ही कह चुकी हैं कि वे इस साल शादी के बंधन में बंधेंगी ।