मनोरंजन

माधुरी की तस्वीर देखकर इस सिंगर ने शादी करने से कर दिया था इंकार, कारण जान रह जाएंगे दंग

बाॅलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की मुस्कान और उनके ठुमके लाखों के दिवाने हैं। इतना ही नहीं, माधुरी दीक्षित ने जब शादी का फैसला ल‍िया था, तब उनके लाखों फैंस के द‍िल टूट गए थे। लेकिन क्‍या आप जानते हैं क‍ि बॉलीवुड की इस सुपरहिट ब्‍यूटी की शादी के प्रस्‍ताव को स‍िंगर सुरेश वाडकर एक बार ठुकरा चुके हैं। इतना ही नहीं, जब आप उनके इस शादी को ठुकराने का कारण जानेंगे तो हैरान रह जाएंगें।

दरअसल माधुरी के माता.पिता इस बात से खुश नहीं थे क‍ि उनकी बेटी बॉलीवुड फिल्‍मों में हीरोइन का काम करे। माधुरी के इस फैसले के बाद उनके माता-पिता काफी परेशान हो गए और उन्‍हें अपनी बेटी की च‍िंता होने लगी। ऐसे में माधुरी का परिवार चाहता था क‍ि उनकी जल्‍द से जल्‍द शादी कर दी जाए और वह अपने परिवार में व्‍यस्‍त हो जाएं। उन्‍हें लगा कि माधुरी अगर फिल्‍मों में काम करेगी तो उसे कभी अच्‍छा र‍िश्‍ता नहीं म‍िलेगा।

ऐसे में माधुरी के परिवार ने बेटी के ल‍िए अच्‍छा लड़का ढूंढना शुरू क‍र दिया। इसी कड़ी में उन्‍होंने स‍िंगर सुरेश वाडकर को माधुरी का मैरेज प्रपोजल भेजा। पर सुरेश वाडकर ने माधुरी की तस्‍वीर देख उन्‍हें ये कहकर र‍िजेक्‍ट कर द‍िया क‍ि वो बहुत ज्‍यादा ही पतली हैं। जी हां, माधुरी दीक्षित को उनकी तस्‍वीर देखकर ही र‍िजेक्‍ट कर द‍िया गया था। इस घटना ने माधुरी के परिवार का द‍िल तोड़ द‍िया था। पर कहते है ना जो होता है अच्छे के लिए होता है। जिसके बाद बाॅलीवुड में अबोध से माधुरी ने अपनी फिल्‍मी करियर की शुरूआत करी और आज वह कहां से कहां पहुंच गई। उनके काम ने लोगों पर कुछ ऐसा जादू ब‍िखेरा क‍ि उनके फैंस उन्‍हें देखते ही कहते हैं, द‍िल तो पागल है। माधुरी दीक्षित ने सालों तक फिल्‍मों में राज करने के बाद अमेर‍िका के हार्ट सर्जन डॉक्‍टर श्रीराम नेने से शादी कर ली।

Related Articles

Back to top button