होली हम सभी के लिए रंग गुलाल और पानी का त्यौहार जहां हर तरफ फाल्गुन की मस्ती से छाई रहती है फिर बच्चे हों या बड़े सभी रंग और पानी से जमकर होली खेलते हैं. रंग और अभीर का यह त्यौहार है जिसमें हम सब कुछ भूल कर हर कोई इन रंगों में रंग जाना चाहता है लेकिन होली की मस्ती में कई बार भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है कुछ लोग होली पर अपने फोन का ख्याल नहीं रख पाते जिससे या तो उनका फोन पानी में चला जाता है रंगों से फोन खराब हो जाता है तो बार आप भी चाहते हैं कि आपका कीमती फोन रहे सही सलामत और उसको किसी भी तरीके का नुकसान ना देना पड़े तो हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप इस त्यौहार पर खूब इंजॉय भी कर पाएंगे और आपके अपने फोन को खराब होने से भी बचा पाएंगे।
तो इस होली पर कैसे बचाएं अपने फोन को रंग और पानी से…
1- होली के दिन कब कौन आपको रंगों से सराबोर कर दे आपको पता नहीं होता इसलिए होली वाले दिन आप अपने फोन को मार्केट में आसानी से मिलने वाले वाटर प्रूफ कवर में ही रखें।
2. होली के दिन आपके यहां आंख और कपड़े रंगों से घिरे रहते हैं ऐसे में कई बार हम घिले हाथों से फोन पकड़ लेते हैं या उसे अपने गीले कपड़ों की पॉकेट में डाल देते हैं आपको इससे बचना चाहिए और अपने हाथों को सुखाकर ही फोन का इस्तेमाल करना चाहिए।
3. अगर होली खेलते वक्त भी आपको अपने फोन को अपने साथ रखना है तो फोन को किसी जिप वाले पाउच या वाटरप्रूफ बैग में ही रखें
4. अगर होली खेलते वक्त किसी का कॉल आ जाता है या आपको किसी को फोन करना है और आपका सर भीगा हुआ है तो फोन करते वक्त ध्यान रखें और कोशिश करें कि स्पीकर पर बात कर ले क्योंकि आपके सिर से गिरता हुआ पानी फोन में चला गया तो आपका फोन खराब हो सकता है।
5. होली पर अपने फोन को बाहर लेकर जा रहे हैं तो साथ में एयरफोन या ब्लूटूथ जरूर ले जाए, इससे आपको फोन पर बात करने में काफी आसानी होगी।
6. अगर किसी वजह से फोन में पानी चला जाता है तो कॉल रिसीव ना करें और ना ही कॉल डायल करें ऐसा करने की कोशिश में आपके फोन में स्पार्किंग हो सकती हैं
7. अगर फोन में पानी चला गया है तो फोन को स्विच ऑफ कर दे और बैटरी निकाल कर साफ कॉटन के कपड़े से उसे पोछ कर सूखने के लिए छोड़ दें।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी, बीकानेर में युवक की मौत