एप्प्ल , गूगल के बाद अब सैमसंग ने भी रुस पर लिया बड़ा एक्शन, सारी शिपमेंट्स रद्द की
रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद ही दोनों देशों के बीच में जंग जारी है। रूस के द्वारा उठाये गए इस कदम के बाद से विभिन्न देशों व कंपनियों ने कई प्रतिबंध रुस पर लगाए है , और इसका सिलसिला अभी जारी है।एप्प्ल , गूगल , माइक्रसॉफ़्ट के बाद अब इसी कड़ी में विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनियों ‘सैमसंग‘ (Samsung) ने भी रूस के हमले के खिलाफ सख़्त रुख़ में कड़े कदम उठाए हैं।
दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी ‘सैमसंग‘ ने वर्तमान की स्थिति के चलते रूस के खिलाफ अपना यह बड़ा कदम उठाते हुए रूस के लिए जाने वाले अपने सारे प्रोडक्ट के तमाम शिपमेंट को सस्पेंड कर दिया है।सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप मैन्युफैक्चरर्स और लीडिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। इससे पहले एपल , गूगल और माइक्रसॉफ़्ट ने भी रूस पे अपने कई प्रतिबंध लगाए है।सैमसंग ने बताया कि वो अपने अगले कदम का निर्णय लेने के लिए इस जटिल स्थिति पर अपनी पैनी निगरानी को जारी रखेंगे। वेस्टन गवर्नमेंट के खेल संगठनों और भी बड़ी बड़ी कंपनियों ने रूस से अपना सम्बंध साफ़ कर लिये है।
विभिन्न टेक कंपनियों का रूस पर लिया गया एक्शन :-
Apple(एप्पल ):सबसे पहले एप्पल ने रूस की बाजारो में अपने सारे सामानों की बिक्री को रोकने का फैसला किया था । कंपनी का दावा है की वो यूक्रेन के आम नागरिकों की मदद के लिए अपने मैप में भी कुछ बदलाव कर रही है।
Google(गूगल) : गूगल ने रूसी ब्रॉडकास्टर आरटी और स्पुतनिक से जुड़े सभी मोबाइल ऐप को ब्लॉक कर दिया है ।गूगल ने पहले से ही रूस की सारी सरकारी मीडिया कंपनियों को समाचार से जुड़ी सभी सेवाओं से हटा दिया था।
ये भी पढ़ें :यूरोप में साइबर अटैक की संभावना के बीच जर्मनी, फ्रांस समेत 5 देशों के यूजर्स परेशान !
Microsoft(माइक्रोसॉफ्ट) : माइक्रोसॉफ्ट ने भी करवाई करते हुए रूस की मुख्य सरकारी मीडिया कंपनी आरटी के ऐप को अपने विंडोज ऐप स्टोर से हटा दिया है।इसी के साथ ही सरकारी मीडिया कंपनियों के विज्ञापन पर भी माइक्रोसॉफ़्ट ने प्रतिबंध लगा दिया है।