राज्य

UP Assembly Opinion Poll: योगी आदित्यनाथ के कामकाज से कितनी खुश है यूपी की जनता, कौन जाएगा बैकफुट पर? जानिए यूपी का मूड

UP Assembly Opinion Poll: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 6 चरणों में होने जा रहे हैं। जिनके नतीजें 10 मार्च को आने हैं। अभी से स्थानीय लोगों ने पंचायती बैठके लगाना स्टार्ट कर दिया है हालांकि चुनाव से पहले जनता के बीच से जो आंकड़े निकल कर सामने आए हैं वह बेहद ही चौंकाने वाले हैं। वोट को लेकर जनता के बीच पहुंचे राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी सरकारों के कामों का बखान में लगे हैं, लेकिन उनके कामों से जनता कितनी खुश है? यूपी ने अभी से अपना मूड बता दिया है। यूपी में योगी सरकार में हुए कामों को जनता बेहतर मान रही है।

इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे में योगी सरकार के कामों से 49 प्रतिशत लोग खुश हैं। वहीं 17 प्रतिशत औसत और 34 प्रतिशत लोग उनके काम को खराब मानते हैं। योगी सरकार में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा अब भी बना हुआ है। 35 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी पर सवाल खड़ा किया। कोरोना महामारी के दौरान हुए कामों को 10 प्रतिशत जनता ने सराहा है। 7 प्रतिशत लोग मानते हैं कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार कम हुआ है तो दो प्रतिशत आर्थिक हालात को बेहतर बता रहे हैं। हालांकि नौकरी को लेकर युवाओं में योगी सरकार के खिलाफ कहीं न कहीं नाराजगी भी देखने को मिली है। इस बार योगी सरकार के लिए बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बन सकती है।

वहीं एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अखिलेश यादव को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए? इस सवाल के जवाब में 38 फीसदी जनता ने कहा कि आजमगढ़ सीट से अखिलेश को चुनाव लड़ना चाहिए। वहीं 30 फीसदी लोगों ने कहा कि अखिलेश को मैनपुरी की सीट का चुनाव करना चाहिए। वहीं 32 फीसदी वोटर्स ने इस संबंध में कहा कि अखिलेश को कहीं और से चुनावी मैदान में उतरना चाहिए।

अखिलेश यादव को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए ?

आजमगढ़-38%

मैनपुरी-30%

कहीं और-32%

इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे में 29 प्रतिशत लोग भाजपा सरकार में जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल की बात कह रहे हैं जबकि 45 प्रतिशत लोगों को लगता है कि केन्द्र में जिसकी भी सरकार आती है वह जांच एंजेसियों का गलत इस्तेमाल करती है। देश में लोकतंत्र खतरे में है? के सवाल पर 32 प्रतिशत लोगों ने लोकतंत्र को खतरा बताया तो वहीं 59 प्रतिशत लोगों ने इससे इनकार किया। जनता से जब मोदी सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल हुआ तो 69 प्रतिशत जनता ने मोदी सरकार में भ्रष्टाचार खत्म होने की बात कही, लेकिन 26 प्रतिशत लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है।

एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में सवाल पूछा गया कि सीएम योगी का कामकाज कैसा है। इस सवाल के जवाब में 44 फीसदी जनता ने सीएम के कामकाज को बेहतर बताया है। वहीं 20 फीसदी जनता ने इसे औसत और 36 फीसदी जनता ने खराब कहा।

सीएम योगी का कामकाज कैसा ?

अच्छा- 44%

औसत-20%

खराब- 36%

एबीपी न्यूज और सी वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक, करीब 49 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है। वहीं, 30 फीसदी लोगों ने समाजवादी पार्टी को पहली पसंद बताया। वहीं, 8 फीसदी लोगों ने कहा कि मायावती सत्ता में वापसी करने जा रही हैं तो 6 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के जीत की उम्मीद जताई। 2 फीसदी लोगों ने अन्य और 3 फीसदी ने त्रिशंकु विधानसभा की बात कही। 3 फीसदी लोगों ने ‘पता नहीं’ में जाब दिया।

Related Articles

Back to top button